विज्ञापन

मतदाता संकलित सूची उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

शौकत खान Fri, 16-Jan-2026

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने को उपलब्ध कराने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें राजस्थान प्रदेश में मतदाता पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है। दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है तथा दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज कराने की अवधि दिनांक 12 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई थी। 

विज्ञापन

नियमानुसार इलेक्ट्रोल मेन्यूअल 2023 के पैरा संख्या 11.3.2 (2) के अनुसार ब्लक आवेदन प्राप्त नहीं किये जा सकते है। व्यक्तिगत मतदाता केवल एक ही फ़ॉर्म (दावा अथवा आपत्ति हेतु) प्रस्तुत कर सकता है, जबकि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए-2 प्रतिदिन अधिकतम 10 फ़ॉर्म ही जमा करा सकते हैं। फार्म मे मतदाता की सम्पूर्ण जानकारी उसका मोबाईल नंबर साक्ष्य अंडरटेकिंग संलग्न होना आवश्यक है। जानकारी प्राप्त हुई है कि एसडीएम कार्यालय में नियमों के विरुद्ध एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बल्क में एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में फॉर्म 7 एवं फार्म 6 प्रस्तुत किए गए हैं, जो कि स्पष्ट रूप से निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है तथा इसे आवेदनों पर किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाऐ। 

विज्ञापन

ऐसे सभी नियम विरुद्ध जमा फ़ॉर्म 6, 7 एवं 8 की संकलित सूची कांग्रेस पार्टी को नियमानुसार उपलब्ध करवाई जाए। बल्क में जमा हुए आवेदनों पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाए। साथ ही नियम विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की जाए।

विज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कूंकणा, शहर अध्यक्ष हारून रशीद खान, नाथू राम पलिया पार्षद प्रतिनिधि,प्रेम प्रकाश टेलर पार्षद प्रतिनिधि,बलदेव जाजड़ा, सुरजाराम मेघवाल,ओम प्रकाश गोदारा, बुधाराम खोड़,सुरेंद्र बरड़, सद्दीक लुहार, लक्ष्मण राव, सुरेश नोदल, युवा छात्र नेता रूहान हैप्पी खान, सुरेश बिंदा, बंशीलाल टेलर,हनुमान सिंवर , राजेश सारण, रामनीवास कमेडिया, प्रमोद टेलर, रामनिवास सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News