डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Wed, 26-Mar-2025 |
---|
डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर सेन ने राजस्व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों को बजट 2025-26 की घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भूमि रूपांतरण, भू उपयोग परिवर्तन, राजकीय भूमि के आवंटन,एलआर एक्ट के अतिक्रमण मामले, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि के लंबित प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर सेन ने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों की कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त कर रजिस्ट्रेशन से शेष रहे कृषकों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ई- फाइल के औसत निस्तारण समय एवं लंबित ई-डाक के निस्तारण के भी निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता,डीडवाना उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, लाडनूं उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, कुचामन उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, नावां उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी, मकराना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह,परबतसर उपखंड अधिकारी रतनलाल ढाका उपस्थित रहे और सभी तहसीलदार,अधिशाषी अधिकारी एवं विकास अधिकारी वी सी के माध्यम से जुड़े रहे।