ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी एईएन और संबंधित अधिकारियों से बात की तो उस पर भी संतोषपूर्ण जवाब नहीं देकर लिपापोती की गई। ना ही ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी सड़क मापदंड के कोई तथ्य साझा कर रहे। पीडब्ल्यूडी अधिकारी लगातार मौके पर जांच नहीं कर रहे है। इस पर रविवार सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर सर्वसहमति से कार्य को गुणवता के साथ करने के लिए ठेगेदार को पाबंद किया, और ग्रामीणों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया की अगर आगे भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उच्च स्तर पर बात रखेंगे।
विज्ञापन
इस अवसर पर उपसरपंच लिछमनराम कसवाँ, सुरेन्द्र कसवाँ,रामपाल मेघवाल, बृजेश चूला, जगदीश लांबा, देवाराम मावलिया, जितेंद्र कसवाँ, सुगनाराम मेघवाल, घीसाराम शर्मा, गोरधन गुर्जर,रतन मावलिया, मदन कसवाँ, घासीराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल, प्रकाश मावलिया, पप्पू सिंह, दानाराम, अशोक सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन