विज्ञापन

कुकनवाली-इंडाली-हरिपुरा-भाँवता PMGSY सड़क निर्माण में खुलेआम हो रही है लीपापोती

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 18-Aug-2024
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : नावाँ विधानसभा क्षेत्र में कुकनवाली-इंडाली-हरिपुरा- भांवता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत हुई है। सड़क निर्माण में ठेकेदार खुलेआम निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। हरिपुरा के स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क कार्य में शुरू से ही ठेकेदार लापरवाही से कार्य कर रहे है और ग्रामीणों को बात करने पर संतोषपूर्ण जवाब नहीं देकर प्रशासन का हवाला देकर डरा दिया जाता है। साथ ही बिना मापदण्डो के काम कर रहे है और उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग में नहीं लेकर प्रथम लहर की कुटाई नाम मात्र की हुई है।
विज्ञापन
ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी एईएन और संबंधित अधिकारियों से बात की तो उस पर भी संतोषपूर्ण जवाब नहीं देकर लिपापोती की गई। ना ही ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारी सड़क मापदंड के कोई तथ्य साझा कर रहे। पीडब्ल्यूडी अधिकारी लगातार मौके पर जांच नहीं कर रहे है। इस पर रविवार सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर सर्वसहमति से कार्य को गुणवता के साथ करने के लिए ठेगेदार को पाबंद किया, और ग्रामीणों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया की अगर आगे भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उच्च स्तर पर बात रखेंगे।
विज्ञापन
इस अवसर पर उपसरपंच लिछमनराम कसवाँ, सुरेन्द्र कसवाँ,रामपाल मेघवाल, बृजेश चूला, जगदीश लांबा, देवाराम मावलिया, जितेंद्र कसवाँ, सुगनाराम मेघवाल, घीसाराम शर्मा, गोरधन गुर्जर,रतन मावलिया, मदन कसवाँ, घासीराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल, प्रकाश मावलिया, पप्पू सिंह, दानाराम, अशोक सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News