विज्ञापन

एक्शन मोड में जलदाय विभाग, बकाया वसूली अभियान के तहत 7 जल कनेक्शन काटे, 5 अवैध कनेक्शन ध्वस्त

महबूब खोखर Fri, 16-Jan-2026

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : जलदाय विभाग ने लंबे समय से जल बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं तथा अवैध जल कनेक्शन धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने शहर में बकाया वसूली अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान मौके पर ही 19,696 रुपये की बकाया राशि वसूल की गई। बार-बार नोटिस व अपील के बावजूद बिल जमा नहीं कराने पर 7 उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन काटे गए, वहीं जलापूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे 5 अवैध जल कनेक्शनों को मौके पर ही हटाया गया।

 
विज्ञापन
7 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत
 
कनिष्ठ अभियंता मोनू कुमार मीणा ने बताया कि यह अभियान आगामी सात दिनों तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा समय पर जल बिल जमा नहीं कराया जाएगा, उनके कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काटे जाएंगे। इसके साथ ही अवैध रूप से जल चोरी करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
 
विज्ञापन
कार्रवाई में शामिल टीम
 
इस कार्रवाई को संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें मोनू कुमार मीणा (कनिष्ठ अभियंता), महेंद्र कड़वासरा, अशोक कुमार (फिटर), सीताराम सैन, बालकिशन (सहायक), गोविंद सैन, जयनारायण शर्मा एवं पूनाराम शामिल रहे. 
 
विज्ञापन
अपील
 
जलदाय विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने बकाया जल बिल शीघ्र जमा करवाएं तथा सरकारी जल लाइनों से अवैध छेड़छाड़ न करें।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News