एक्शन मोड में जलदाय विभाग, बकाया वसूली अभियान के तहत 7 जल कनेक्शन काटे, 5 अवैध कनेक्शन ध्वस्त
![]() |
महबूब खोखर | Fri, 16-Jan-2026 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : जलदाय विभाग ने लंबे समय से जल बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं तथा अवैध जल कनेक्शन धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने शहर में बकाया वसूली अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान मौके पर ही 19,696 रुपये की बकाया राशि वसूल की गई। बार-बार नोटिस व अपील के बावजूद बिल जमा नहीं कराने पर 7 उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन काटे गए, वहीं जलापूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे 5 अवैध जल कनेक्शनों को मौके पर ही हटाया गया।
7 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत
कार्रवाई में शामिल टीम
अपील