उप पंजीयन कार्यालय में बाबू व सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़ा
![]() |
नागौर डेली न्यूज डेस्क | Tue, 25-Jun-2024 |
---|
परिवादी एसीबी में शिकायत देकर रिश्वत देने को तैयार हो गया। इसके बाद परिवादी ने रजिस्ट्री की 2 नकल के बदले एक हजार रुपए देने की बात कही। परिवादी आज रिश्वत लेकर पहुंचा तो बाबू कैलाश चंद्र ने रिश्वत की रकम पास में बैठे सीताराम की जेब में रखवा दी। एसीबी की टीम ने तुरंत पहुंचकर कैलाश चंद्र की तलाशी ली तो उसके पास रिश्वत नहीं मिली। पास बैठे सीताराम की तलाशी ली तो रिश्वत की राशि उसकी जेब में मिली। इसके बाद एसीबी ने दोनों को हिरासत में लिया और एसीबी कार्यालय ले गए।
इससे पहले एसीबी नागौर की एएसपी कल्पना सोलंकी ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ आज एएसपी सोलंकी ने टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर? लिया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पंजीबद्ध किया है।