विज्ञापन

उप पंजीयन कार्यालय में बाबू व सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़ा

नागौर डेली न्यूज डेस्क Tue, 25-Jun-2024
जयसिंह चौहान 
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : जिला मुख्यालय स्थित उप पंजीयन कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बाबू और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उप पंजीयन कार्यालय में कार्यरत में बाबू कैलाश चंद्र को उसके सहयोगी सीताराम के जरिए परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि रजिस्टी के दस्तावेजों की 3 नकल के लिए प्रति नकल 500 रुपए के हिसाब से 15 सौ रुपए मांगे गए थे। 3 नकल देने की एवज में बाबू कैलाश चंद्र 1500 रूपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। 
 
विज्ञापन

परिवादी एसीबी में शिकायत देकर रिश्वत देने को तैयार हो गया। इसके बाद परिवादी ने रजिस्ट्री की 2 नकल के बदले एक हजार रुपए देने की बात कही। परिवादी आज रिश्वत लेकर पहुंचा तो बाबू कैलाश चंद्र ने रिश्वत की रकम पास में बैठे सीताराम की जेब में रखवा दी। एसीबी की टीम ने तुरंत पहुंचकर कैलाश चंद्र की तलाशी ली तो उसके पास रिश्वत नहीं मिली। पास बैठे सीताराम की तलाशी ली तो रिश्वत की राशि उसकी जेब में मिली। इसके बाद एसीबी ने दोनों को हिरासत में लिया और एसीबी कार्यालय ले गए।  

विज्ञापन

इससे पहले एसीबी नागौर की एएसपी कल्पना सोलंकी ने शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ आज एएसपी सोलंकी ने टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर? लिया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य कार्रवाई जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पंजीबद्ध किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News