अवैध खनन पर वन विभाग की कड़ी कारवाई, खाई फैन्सिंग से होगी अवैध खनन की स्थायी रोकथाम
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 16-Jan-2026 |
|---|
डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। जिले में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के निर्देश पर 29 दिसम्बर से 15 जनवरी तक संयुक्त अभियान, सघन जांच एवं कार्रवाई अभियान चलाया गया। सहायक वन संरक्षक आकांशा गोठवाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडेय द्वारा डिवीजन स्तर की फ्लाइंग टीम का गठन किया गया,
जिसके द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान अवैध खनन एवं पत्थर परिवहन के मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 प्रकरण चेजा पत्थर परिवहन के दर्ज किये जाकर 3 ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त किये तथा 1 जेसीबी से अवैध खनन का प्रयास करते हुये पाये जाने पर 1 जेसीबी मशीन जब्त की गयी।
सहायक वन संरक्षक ने बताया कि यह प्रकरण काकोट, कुचामन, नाका बस्ती व मारोठ में अवैध खनन के विरूद्ध दर्ज किये गये हैं। इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर उल्लेखनीय नियंत्रण स्थापित हुआ है। साथ ही भविष्य में अवैध खनन की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु वन विभाग द्वारा पांचोता, काकोट, पांचवा, खोरण्डी, कुचामन के खनन प्रभावित मार्गों पर खाई फेंसिंग एवं खड्डे खुदवायी का कार्य प्रारंभ किया गया है।
यह एक स्थायी एवं निवारक उपाय है, जिससे अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों की आवाजाही को भौतिक रूप से रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही हैं तथा इस प्रकार के संयुक्त अभियानों और स्थायी संरचनात्मक उपायों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।