भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में चलाएं जा रहे शीतल जल प्रकल्प का हुआ समापन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज)। भारत विकास परिषद डीडवाना के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर परिषद के स्थाई सेवा उपक्रम शीतल जल प्रकल्प का सोमवार को समापन किया गया। शाखा मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद् डीडवाना शाखा के तत्वावधान में मई व जून महीने में रेल यात्रियों को शीतल पेयजल पिलाया गया। उन्होंने बताया कि हमारी परिषद विगत 15 वर्षों से डीडवाना रेलवे स्टेशन पर जल सेवा कर रही है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में अपने हाथों से एक-एक डिब्बे तक पहुंच कर सेवा करने को आतुर रहते हैं। जल प्रकल्प प्रभारी मोहनलाल कच्छावा व सह प्रभारी हंसराज सोनी ने बताया कि प्रतिदिन 50 कैंपर शीतल जल मंगवाया जाता था जिसे परिषद के 30 से 40 कार्यकर्ता प्रतिदिन दोपहर में 1.00 से 3.00 बजे तक आने वाली रेल गाड़ियों में अपने हाथों से यात्रियों की जलसेवा करते थे।
इस दौरान उन्होंने परिषद् सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शाखा अध्यक्ष डॉ गजादान चारण व सचिव सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि भारत विकास परिषद् डीडवाना शाखा द्वारा समय- समय पर सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, संस्था द्वारा हृदय रोग जांच शिविर, शीतल जल प्रकल्प, गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रतियोगिता सहित भारतीय संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एडवोकेट राजेंद्र माथुर ने बताया कि भारत विकास परिषद् डीडवाना शाखा नगर के प्रत्येक सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी संस्था है।
संस्था द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में दो महीने रेल यात्रियों के लिए शीतल जल प्रकल्प चलाया गया जिसके लिए सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है। इस दौरान शाखा अध्यक्ष डॉ गजादान चारण, सचिव सुरेन्द्र सोनी, प्रांतीय प्रतिनिधि महावीरसिंह चौहान, प्रकल्प प्रभारी मोहनलाल कच्छावा, सह प्रभारी हंसराज सोनी, वित्त सचिव बालमुकुन्द बगड़िया, अमरीश माथुर, दिनेश गहलोत, नरपत सिंह राठौड़, भुवनेश कुमार शर्मा, सुशील गौड़, राकेश जांगिड़, रामगोपाल तूनवाल, अशोक सोलंकी, रमेश शर्मा, महावीर राखेचा, अमित सोनी, दामोदर अग्रवाल सहित परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में दो महीने रेल यात्रियों के लिए शीतल जल प्रकल्प चलाया गया जिसके लिए सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है। इस दौरान शाखा अध्यक्ष डॉ गजादान चारण, सचिव सुरेन्द्र सोनी, प्रांतीय प्रतिनिधि महावीरसिंह चौहान, प्रकल्प प्रभारी मोहनलाल कच्छावा, सह प्रभारी हंसराज सोनी, वित्त सचिव बालमुकुन्द बगड़िया, अमरीश माथुर, दिनेश गहलोत, नरपत सिंह राठौड़, भुवनेश कुमार शर्मा, सुशील गौड़, राकेश जांगिड़, रामगोपाल तूनवाल, अशोक सोलंकी, रमेश शर्मा, महावीर राखेचा, अमित सोनी, दामोदर अग्रवाल सहित परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।