जैनाचार्य, पंजाब केसरी विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज का रूण गांव में हुआ प्रवेश
![]() |
महबूब खोखर | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : जैनाचार्य पंजाब केसरी और पद्मश्री से सम्मानित विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज नागौर जिले के गांव रूण में सोमवार सुबह नगर प्रवेश किया। इस दौरान सभी समाज के गणमान्य नागरिकों ने महाराज श्री का गाजे बाजे से स्वागत करते हुए नगर प्रवेश करवाया। इस दौरान महाराज ने प्राचीन जैन मंदिर में दर्शन किए और आचार्य श्री ने रियां, नागौर, खजवाना सहित आसपास के गांवों सें आए हुए गुरु भक्तों और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान रूण की यात्रा के दौरान हर बार महाराज का स्वागत करने वाले मुस्लिम समाज के काफी लोगों ने भी आचार्य श्री को शाल ओढ़ाकर बहुमान किया। इस मौके पर जैन मुनि मोक्षानंद महाराज ने कहा कि सच्चे संत एक दूसरे समाज को जोडऩे का काम करते हैं और यही काम श्री नित्यानंद सुरीश्वर महाराज ने किया है, इसीलिए भारत सरकार के प्रतिष्ठित पदम श्री अवार्ड से सम्मानित हुए, इन्होंने कहा कि इंसान का कोई धर्म नहीं होता है।
इंसानियत सें ही इंसान की पहचान होती है इन्होंने सभी देशवासियों से गांव रूण की मिसाल देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे की मिसाल देखनी हो तो मारवाड़ में आकर देखें तभी अपना भारत और ज्यादा खुशहाल बन सकता है। इस मौके पर श्री नित्यानंद महाराज ने सभी श्रद्धालुओं और उपस्थित ग्रामीणों को खुशहाली, भाईचारे, अमन, चैन और शांति का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर नागौर सभापति मीतू बोथरा का भी बहुमान किया गया, रमेश चंद्र जैन ने बताया महाराजश्री अपने शिष्य मोक्षानंद महाराज आदि ठाणा दो के साथ नागौर चातुर्मास में भाग लेने के लिए गांव रूण से खजवाना के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे नगर विहार करेंगे और पूरे दिन खजवाना में रहेंगे। इस अवसर पर मंच संचालन बनेचंद्र गांग ने किया और इनके अलावा प्रसन्न चंद कटारिया,संजय कुमार, विजय कुमार, महावीर चंद, आनंद कुमार, गणपत लाल और मुस्लिम समाज से अब्दुल रशीद, जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर,मोहम्मद रशीद, लुकमान अली, रजब अली,अलीमुद्दीन खोखर, इस्लाम सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर नागौर सभापति मीतू बोथरा का भी बहुमान किया गया, रमेश चंद्र जैन ने बताया महाराजश्री अपने शिष्य मोक्षानंद महाराज आदि ठाणा दो के साथ नागौर चातुर्मास में भाग लेने के लिए गांव रूण से खजवाना के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे नगर विहार करेंगे और पूरे दिन खजवाना में रहेंगे। इस अवसर पर मंच संचालन बनेचंद्र गांग ने किया और इनके अलावा प्रसन्न चंद कटारिया,संजय कुमार, विजय कुमार, महावीर चंद, आनंद कुमार, गणपत लाल और मुस्लिम समाज से अब्दुल रशीद, जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर,मोहम्मद रशीद, लुकमान अली, रजब अली,अलीमुद्दीन खोखर, इस्लाम सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।