विज्ञापन

कुचामन के किसान भवन में कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक सम्पन्न, 9 जुलाई को करेंगे ये बड़ा काम

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 30-Jun-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के गुलजारपुरा स्थित मजदूर किसान भवन में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) तहसील कमेटी कुचामन, मकराना, परबतसर जिला डीडवाना-कुचामन की 24वीं कांग्रेस (अधिवेशन) की रिपोर्टिंग हेतु आज विस्तारित मीटिंग  रखी गई। मीटिंग के पहले सत्र में राजनैतिक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट कामरेड भागीरथ यादव ने रखी। दूसरे सत्र में जिला सचिव कामरेड मोतीलाल शर्मा ने संगठनात्मक विषय पर बताया। 

विज्ञापन

जिला सचिव मोतीलाल शर्मा ने बताया कि आज की मीटिंग में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई जिन पर सीपीआईएम के तमाम कार्यकर्ता आमजन को साथ लेकर 09 जुलाई को आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सहयोग करने, विद्युत विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे उनको रोकने का काम करेंगे। देश व प्रदेश मे नक़ली खाद, बीज की चल रही फेक्ट्रियों को संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने व सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने तक धरना प्रदर्शन, आंदोलन किया जाए

विज्ञापन

इसके लिए रुपरेखा तैयार की। साथ ही आज खेत मजदूर यूनियन के लिए भी योजना तैयार की। मीटिंग में ऑटो चालक यूनियन, हाथ ठेला थड़ी होल्डर्स यूनियन के कार्यकताओं की भी उपस्थित रही। मीटिंग में कामरेड् अब्बास खान, रेखा राम चोटियां, रेखाराम बडकेशिया, हरदेवा राम अणदा, कानाराम बिजारणियां, रामसिंह, खींवकरण डबरिया आदि ने सम्बोधित किया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News