एओ ने विद्यालय में जाकर खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में किया अजमेर रैफर
मोहम्मद शहजाद | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के एओ ने सोमवार सुबह विद्यालय में जाकर खुद को आग लगा ली। विद्यालय में साफ सफाई का काम कर रही महिला ने देखा तो चिल्लाकर भागते हुए बाहर आई और आसपास के लोगों को बुलाया। जिसके बाद लोगों ने बाबू को बाइक पर पास में ही मौजूद राजकीय उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. जावेद आलम ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर अजमेर रैफर कर दिया।
सूचना मिलने पर मकराना थाने के एएसआई अयूब खां भी अस्पताल पहुंच गए और घायल का पर्चा बयान लिया। इस दौरान बाबू के परिजन भी अस्पताल आ गए। जानकारी अनुसार विद्यालय में एओ के पद पर कार्यरत रामअवतार (58) पुत्र श्रीकिशन शर्मा मानसिक रूप से तनाव में थे। सुबह करीब 8 से साढ़े 8 बजे विद्यालय पहुंचा। रामअवतार अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर गया था। विद्यालय में उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली।
इस दौरान वहां साफ सफाई कर रही महिला कर्मी ने देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागी और लोगों को बताया। जिस पर लोग तुरंत विद्यालय के अंदर गए और बाइक पर रामअवतार को पास में स्थित उपजिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे एएसआई अयूब खां ने घटना की जानकारी ली और रामअवतार का पर्चा बयान लिया।
जिसमें उसने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी व्यास ने उसे नोटिस देने की बात कही थी। जिससे परेशान था। इसलिए खुद को आग लगाकर आत्महत्या करना चाहता था। इधर जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
जिसमें उसने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी व्यास ने उसे नोटिस देने की बात कही थी। जिससे परेशान था। इसलिए खुद को आग लगाकर आत्महत्या करना चाहता था। इधर जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।