कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शिक्षा नगरी कुचामन सिटी सोमवार को लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की भक्ति में पूरी तरह सराबोर हो गया। श्री वीर तेजा संघ के तत्वावधान में निकाली गई सातवीं भव्य विशाल वाहन यात्रा में श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। कुचामन से सुरसुरा धाम तक निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों वाहन, हजारों श्रद्धालु, घोड़े, ऊंट, डीजे और पालकियां शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।
विज्ञापन
-बरसात भी नहीं रोक सकी आस्था
सुबह हुई बरसात के कारण यात्रा की शुरुआत में थोड़ी देर हुई, लेकिन श्रद्धालुओं के जज्बे के आगे मौसम भी झुक गया। तेजा सर्किल से यात्रा रवाना हुई और शहर के प्रमुख मार्गों—गुलजारपुरा, सीकर स्टैंड, गोल प्याऊ, पुराना बस स्टेशन, स्टेशन रोड और लायंस सर्किल होते हुए आगे बढ़ी।
पारंपरिक परिधान और पुष्पवृष्टि ने बढ़ाई शोभा
हर वाहन पर तेजाजी का ध्वज और चित्र सजे थे।महिलाएं- लड़कियां पीले पोमचे और पारंपरिक परिधानों में तथा पुरुष धोती-कुर्ता और साफा पहनकर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। रास्तेभर स्वागत द्वार सजाए गए और श्रद्धालुओं पर पुष्पवृष्टि की गई।
विज्ञापन
सांस्कृतिक नजारों से सजी यात्रा
इस बार यात्रा में 21 घोड़ियां, 11 ऊंट, 21 डीजे और अनेक पालकियां भी शामिल हुईं। राजस्थान की संस्कृति की झलक देती विभिन्न झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शहर तेजाजी महाराज की जयकारों से गूंज उठा और वातावरण धार्मिक आस्था से भर गया।
-नेताओं और समाजसेवियों की मौजूदगी
इस अवसर पर राजस्थान सरकार में राजस्व राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी, कांग्रेस के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति सुरेश सिखवाल, भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवा, कांग्रेस नेता रामनिवास पोषक, राजकुमार फौजी, धन्नाराम फौजी, योगेश जाखड़, दानाराम राठी, परसाराम राठी, प्रभुराम पोषक, डॉ ओपी बिसू सहित समाज के अनेक नेता और हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
विज्ञापन
-युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तेजाजी
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने कहा कि लोक देवता वीर तेजाजी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। समाज और जाति के नाम पर युवाओं को गुमराह होने से बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। वहीं पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने युवाओं से तेजाजी के जीवन से अनुशासन और त्याग का सबक लेने का आह्वान किया।