विज्ञापन

नगर पालिका अध्यक्ष शायरी देवी द्वारा अपने ही लोगों से परेशान होकर इस्तीफा दिया जाना अत्यंत दुखद : बाबूलाल कुमावत पलाड़ा

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 31-Aug-2025
नावांसिटी(नागौर डेली न्यूज)। गत दिनों भाजपा की नावां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शायरी देवी द्वारा अपने ही लोगों से परेशान होकर इस्तीफा दिया जाना अत्यंत दुखद है। नि:संदेह क्षेत्रीय विधायक के कथित नजदीकी दीपक अग्रवाल उर्फ देवेंद्र अग्रवाल द्वारा मनमानी करना भाजपा परिवार एवं कार्यकर्ताओं का अपमान है। जिला परिषद सदस्य एवं निवर्तमान अध्यक्ष कुमावत विकास समिति कुचामनसिटी बाबूलाल कुमावत पलाड़ा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष रखा। 
 
 
विज्ञापन

बाबूलाल कुमावत ने आरोप लगाया कि समय-समय पर जानकारी मिल रही है कि अग्रवाल द्वारा नमक व्यवसाइयों, नमक उत्पादकों के साथ चौथ वसूली की जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन पर सरकार का रौब दिखाकर दबाव बनाते हुए गलत काम करवाए जा रहे हैं। निर्दोष लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है तथा भाजपा के मूल वोट बैंक के लोगों को प्रताडि़त किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है। बात-बात चाहे भाजपाइयों की हो या अन्य किसी की, अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए। दीपक अग्रवाल द्वारा कथित रूप से नावां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शायरी देवी गांधी को परेशान कर गलत बिल बिल स्वीकृत करने तथा भ्रष्टाचार करवाने का प्रयास किया गया था तथा ऐसा नहीं करने पर उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के नाम पर अपमानित किया गया, जिसका मैं एवं भाजपा परिवार पूरजोर विरोध करते हैं। 

विज्ञापन

दीपक अग्रवाल का सहयोग करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम श्रीमती गांधी के साथ तन मन धन से सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। वह एवं उनका परिवार भाजपा के प्रति कर्मठ एवं समर्पित हैं। इस प्रकार कार्यकर्ताओं का अपमान होने से प्रत्येक भाजपाई के मनोबल में गिरावट आती है। बाबूलाल कुमावत ने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश में राजस्व राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी से भी आग्रह कि कि वे दीपक अग्रवाल जैसे लोगो पर लगाम कसें, तथा गलत काम पर रोक लगाएं ताकि क्षेत्र में गिर रही साख में सुधार सके और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ सके। यदि कार्य शैली में सुधार नहीं होता है तो पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में पार्टी के लिए बहुत बड़ी टेंशन हो जाएगी। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मिली है की दीपक अग्रवाल उर्फ देवेंद्र अग्रवाल द्वारा कुमावत युवा शक्ति नया के अध्यक्ष प्रभुराम कुमावत के साथ भी अन्यायपूर्ण करवाई करने की धमकी दी गई। इससे पहले भी दीपक अग्रवाल द्वारा एक विप्र बंधु (जो मंदिर में पूजा का कार्य करते हैं) के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें बेवजह गिरफ्तार करवाया गया। इस प्रकार की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो मजबूरन हमें आला कमान को सूचित करना पड़ेगा तथा विरोध दर्ज करना पड़ेगा। दीपक अग्रवाल ना तो भाजपा पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि है और ना ही नावां विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, वे केवल अपने फायदे की दुकानदारी चलाने के लिए यहां पंचायती कर रहे हैं।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News