अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कुचामन, मकराना व परबतसर में हुई कार्यवाही
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sat, 30-Aug-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (आईपीएस.), जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारीगण की देखरेख में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 29 एवं 30 अगस्त 2025 को थाना परबतसर, थाना कुचामनसिटी व थाना मकराना पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी, गश्त व आकस्मिक चैकिंग कार्यवाहियों में
कुल पाँच आरोपियों से कुल 275.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए., 39.4 ग्राम गांजा, नकद 1,18,000, तीन वाहन व कुल पाँच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। जप्त अवैध मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपये है।
पुलिस मुख्यालय के एरिया डोमिनेशन के विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की यह बड़ी सफलता है। इसी प्रकार पुलिस थाना परबतसर की कार्रवाई में क्रेटा कार से धन्नाराम व राजूराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 203.72 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।