कुकनवाली में सैंकड़ों किसानों व खेतिहर मजदूरों ने सरकार की नीतियों व बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 24-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : स्मार्ट मीटर को लेकर उपजे आक्रोश की आग अब गांव-गांव तक पहुंच गई है. कुचामन सिटी उपखंड की ग्राम पंचायत कुकनवाली में गुरुवार को सैंकड़ों किसानों और खेतिहर मजदूरों ने सरकार की नीतियों और बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.राजकीय चिकित्सालय के पास तिराहे पर आयोजित विरोध बैठक में वक्ताओं ने एक सुर में कहा — “यह स्मार्ट मीटर नहीं, आमजन की जेब पर स्मार्ट डाका है.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह जनविरोधी मीटर नहीं हटाए गए तो उग्र आंदोलन होगा.
किसान सभा ने खोला मोर्चा
बैठक का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में किया गया.सभा के तहसील अध्यक्ष रेखाराम बडकेशिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, “सरकार देश की संपत्तियां निजी हाथों में सौंप कर जनता को लूट रही है। ये स्मार्ट मीटर नहीं, गरीब विरोधी षड्यंत्र हैं.” जिला सचिव मोतीलाल शर्मा ने कहा कि किसान सभा जिले भर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ अभियान चला रही है और यह संघर्ष थमने वाला नहीं है.
गांव के जनप्रतिनिधियों का समर्थन
कुकनवाली सरपंच धन्नाराम फौजी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा,“सरकार गरीब किसान और मजदूर की कमर तोड़ने पर तुली है.यह मीटर सिस्टम इन्हें बर्बाद कर देगा.”
सभा को कामरेड अब्बास खान, तहसील सचिव हरदेवा राम अणदा, खींवकरण डबरिया, कानाराम बिजारणिया, मनजीत गांधी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया और इस मीटर नीति को “लूट की योजना” करार दिया। सभा में महेश पारीक, अर्जुन राम भिंचर, कमल कुमार, भगवाना राम कड़वा, भंवरलाल बुरडक सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और किसान नेता मौजूद रहे।
विरोध रैली बनी गांव की गूंज
बैठक के बाद सभी प्रदर्शनकारी “स्मार्ट मीटर हटाओ – गरीब बचाओ”, “सरकार होश में आओ” जैसे नारों के साथ कुकनवाली की गलियों में रैली निकालते हुए विरोध जताते दिखे। गांव की हर गली में यह नारों की गूंज थी और लोगों ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया.इस मौके पर किसानों ने सरकार चेताया कि यदि स्मार्ट मीटर नहीं हटाए तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.