विज्ञापन

कुचामन के हरियाली अमावस्या मेले में उमड़ी हजारों की भीड़

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 24-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भैंरूतालाब मेला मैदान में गुरूवार को क्षेत्र का प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या का मेला जोरदार तरीके से भरा गया। हालांकि उमस ने थोड़ी परेशानी ने बढ़ाई परन्तु बारिश नहीं होने से मेले का मजा किरकिरा नहीं हुआ। मेले में इस बार हमेशा से अधिक झूले व दुकानें लगी तथा उम्मीद से बढक़र भीड़ भी उमड़ी। हाइवे पर भारी भीड़ व ट्रेफिक से निपटने के लिए स्वयं थानाधिकारी सतपाल सिंह  ने मोर्चा संभाले रखा। 

विज्ञापन

सेवा समिति के तत्वावधान लगने वाले इस मेले के संयोजक मुरारी गौड़ ने बताया कि इस बार हमेशा से अधिक व्यवस्थाएं समिति द्वारा मेला मैदान पर की गई है। मेले में उमड़ी भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार हाईवे पर करीब एक दर्जन पार्किग स्थल बनाए गए, जो सभी फूल चल रहे थे। 
 

 

विज्ञापन

-रैंगता रहा ट्रैफिक


मेलेके दौरान मेगा हाइवे पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों और पैदल राहगीरों की रेलमपेल के बीच पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने व्यवस्थाएं बनाई। अंधेरा गहराने तक मेले की गहमागहमी जारी रही। कुचामन पुलिस व आसपास के थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा। इसी प्रकार स्टेशन रोड पर पुलिस थाने के पास चल रहा नागौर डेली न्यूज मेगा ट्रेड फेयर में भी भारी भीड़ उमड़ी। लोगो ने जमकर खरीदारी की तथा झूलों का लुफ्त उठाया।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News