विज्ञापन

सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में डीडवाना कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई संसद सदस्य सड़क सुरक्षा की बैठक

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 19-Jul-2025

डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटना स्थलों (ब्लैक स्पॉट) करने एवं जिले में सड़कों सुरक्षा के क्रिया - कलापों की निगरानी करने को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया। शनिवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन डीडवाना कलेक्ट्रेट में किया गया। 

विज्ञापन

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन करने, जिले में ब्लैक स्पॉटों की पहचान और सुधार से संबंधित कार्य कराने सहित निगरानी और समाधान, आपातकालीन देखभाल और गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। 

उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने,सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा सड़क सुरक्षा मानकों का क्रियान्वयन की समीक्षा कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने, गति सीमा और यातायात को सुचारु बनाये रखने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन

इस दौरान सांसद बेनीवाल ने सड़क पर घूमने वाले पशुओं का प्रबंधन करने, पशुओं के गले में व सींगो पर रेडियम टेग लगाने, बाल वाहिनियों, भारी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने जिले के टोल प्लाजा पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखने, सड़कों में तकनीकी सुधार करने, जिले में ट्रैफ़िक पार्क के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा लिचाणा से केरपुरा, बेसरोली से गेहड़ाकलां तथा बलुन्दा से सिरसाला सड़कों की जांच कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ब्लैक स्पॉट की पहचान के लिए समिति गठित की गई है। 

 

विज्ञापन

बैठक में सांसद बेनीवाल ने कहा कि वाहन चालक भी वाहन चलाते समय उच्च श्रेणी के हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं। इस दौरान बैठक में 5 दिव्यांगजनों को हेलमेट भी वितरित किये गए। बैठक में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा सहित सभी उपखंड अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News