विज्ञापन

बिजली विभाग के कर्मचारी अकबर खान ने विद्यालय में किया कम्प्यूटर भेंट

नागौर डेली न्यूज डेस्क Sat, 19-Jul-2025
परबतसर(नागौर डेली न्यूज) : परबतसर से एक सराहनीय पहल सामने आई है, जहाँ बिजली विभाग परबतसर में कार्यरत अकबर खान चौहान ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नं-5 परबतसर को उनकी आवश्यकता के अनुरूप एक कंप्यूटर दान किया। यह योगदान विद्यालय द्वारा की गई आवश्यकता और अनुरोध के आधार पर किया गया। इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए विद्यालय परिवार ने अकबर खान चौहान का आभार प्रकट किया और इस पहल को विद्यालय की डिजिटल कार्यों की पूर्ति के लिए एक सशक्त कदम बताया।
 
विज्ञापन

इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान रमेश चंद सहित समस्त शिक्षकीय स्टॉफ— रमीज़ राजा, लोकेश कुमार, संतोष देवी, अफ़साना बानो, पूनम वेष्णव, मीनाक्षी चारण एवं समस्त शाला परिवार उपस्थित रहे। सभी ने इस सहयोग की सराहना करते हुए चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के सामाजिक सहयोग से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोडऩे में भी मदद मिलेगी और ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News