विज्ञापन

हिराणी के राजकीय विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 19-Jul-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। कुचामन ब्लॉक के पीमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिराणी में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। इक्कीसवीं सदी की शिक्षा एवं सूचना कौशल विषय पर कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 दो ग्रुपों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 
विज्ञापन
प्राचार्य राजेन्द्र मुवाल ने बताया कि कक्षा 6 से 8 का विषय  मेरा परिचय में विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें रेखा कुमावत प्रथम, प्रिंस कुमावत द्वितीय तथा कुसुम गुर्जर ने तृतीय स्थान  प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ अध्यापक अल्पना शर्मा , वरिष्ठ अध्यापक मंजू डोडवाडिया तथा रानू मोहनपुरिया रहे।
 
विज्ञापन

इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 के ग्रुप के विषय मेरा व्यक्तित्व परीक्षण में अनिता ने प्रथम, सोनू ने द्वितीय और पूजा मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 से 12 के निर्णायक मंडल में व्याख्याता भगवान सहाय शिवरान, व्याख्याता लक्ष्मणराम , व्याख्याता सुनील कुमार जोशी रहें।

विज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक मीनू ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक गोपीराम, अध्यापक राजेन्द्र तालापा, शारीरिक शिक्षक शिम्भूलाल, विद्यालय सहायक सोहनराम, तुलसीराम व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। पीएमश्री राउमावि हिराणी में भविष्य में भी प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News