विज्ञापन

कुचामन विकास समिति ने किया डॉ. देवीलाल दादरवाल का सम्मान

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 19-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति ने विकास भवन कुचामन में एक गरिमामय समारोह आयोजित कर क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ. देवीलाल दादरवाल का सम्मान किया गया। हॉल ही में उन्हें भाजपा नागौर देहात जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विज्ञापन
समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में डॉ. दादरवाल को दुप्पटा माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। समिति ने उनके सामाजिक, शैक्षणिक और जनहितकारी कार्यों की सराहना की और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय हरिशचन्द्र कुमावत के सुपुत्र राजेन्द्र कुमावत, जिन्हें भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, का भी आत्मीय अभिनंदन किया गया। समिति ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया।
विज्ञापन

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्याम मंत्री, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रवाल, रमेश चांवला, चुन्नीलाल कुमावत, प्रकाश शर्मा सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान डॉ. देवीलाल दादरवाल ने समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा, 

विज्ञापन

यह सम्मान मेरे लिए केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ाने वाला प्रेरणास्त्रोत है। कुचामन के मान-सम्मान को बनाए रखना और सेवा कार्यों को और विस्तार देना मेरा संकल्प रहेगा। समिति ने कहा कि समाज में जो भी युवा सकारात्मक सोच के साथ सेवा के पथ पर अग्रसर हैं, उनका सार्वजनिक सम्मान होना समाज को नई दिशा देने वाला कार्य है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News