मेड़ता के कुरडाया में हुए सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर व डकैती का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Fri, 18-Jul-2025 |
---|
मेड़तासिटी(नागौर डेली न्यूज) : मेड़तासिटी के ग्राम कुरडाया में हुए सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर तथा डकैती की वारदात का नागौर पुलिस ने खुलासा करते हुए 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गठित टीमों द्वारा 14 दिन तक लगातार तलाश कर जिला नागौर, जोधपुर, पाली, फलौदी आदि क्षैत्रों में सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण एवं तकनीकी अनुसंधान कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी शातिर बदमाश हैं तथा अपने शौक-मौज पूरा करने व ऐशो आराम के लिये चोरी, नकबजनी आदि वारदातें करते हैं।
नागौर एसपी नारायण टोगस के निर्देशानुसार व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, नूर मोहम्मद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल नागौर व रामकरणसिंह मलिंडा वृताधिकारी मेड़ता के निकटतम सुपरविजन में धर्मेश दायमा नि.पु. थानाधिकारी मेड़तासिटी, विजयसिंह उपनिरीक्षक, प्रभारी डीएसटी मेड़तासिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम कुरडाया मे ह ुए सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर एवं डकैती की वारदात खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपी रवि मेघवाल, कालु उर्फ सुरेन्द्र, अमन, सोयेल, विवेक उर्फ विक्की, सचिन, शाहरुख उर्फ धनराज, रामभजन, सुरेन्द्र का े गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो व एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
-ये था पूरा मामला
5 जुलाई को नरेश ने सूचना दी कि आपकी मां कीरण देवी की अज्ञात ने चोरी कर के आपकी मां की हत्या कर दी, जिस पर मैं मेरी मां क े घर पर पहु ंचा तो घर के सामने गांव वालों की भीड़ थी, घर के अन्दर जाकर देखा तो चौक में मेरी माता की लाश पड़ी थी। अन्दर कमरे की अलमारी का ताला व बक्से का ताला सभी टूटे हुए थे। पूरा कमरा अस्त-व्यस्त था कोई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे घर पर चोरी करी, मेरी माता की हत्या कर दी। मेरी माता घर पर अक ेली रहती थी, मेरे पिताजी सामने वाले मकान में रहते थे और वहीं रात को अक ेले ही सोते थे। मेरे घर पर अलमारी व बक्षा चेक किया तो पाया कि मेरी माता की सोने व चांदी के गहने और रूपये पैसे नहीं मिले व मेरी मां के शरीर पर कान के गले व हाथ की अंगुठी व पैरां के पायजेब भी नही थे। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी करके मेरी माता की हत्या कर दी।
-ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
दौराने तलाश आरोपी सोयल उर्फ सोयल खान पुत्र छोटु स्या जाति फकिर उम्र 21 साल निवासी गुलजार पुरा काजी साहब की हवेली के पास जोधपुर पुलिस थाना सोजती गेट जोधपुर, अमन हुसैन पुत्र नासीर हुसैन जाति पठान उम्र 23 साल निवासी भदासिया मण्डी मदिना कॉलोनी जोधपुर,शाहरूख खान उर्फ धनिया उर्फ धनराज पुत्र असगर जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 27 साल निवासी जंवाई बांध पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली हाल रमजान का हत्था बनाड पुलिस थाना बनाड जिला जोधपुर, विवेक खिंची उर्फ विक्की पुत्र ललित खिंची उम्र 23 साल जाति खटीक निवासी नागौरी गेट जोधपुर पुलिस थाना नागौरी गेट जिला जोधपुर हाल मण्डलनाथ चोराया के पास जोधपुर पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर, सचिन खिंची पुत्र ललित खिंची उम्र 24 साल जाति खटीक निवासी नागौरी गेट जोधपुर पुलिस थाना नागौरी गेट जिला जोधपुर हॉल मण्डलनाथ चोराया के पास जोधपुर, रामभजन पुत्र भाकरराम जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी कुरडाया पुलिस थाना मेडतासिटी जिला नागौर, सुरेन्द्र पुत्र धन्नाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी जसवन्ताबाद पुलिस थाना मेडतासिटी जिला नागौर, रवि पुत्र रूपाराम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी खाखडकी पुलिस थाना मेडतासिटी, कालुराम उर्फ सुरेन्द्र पुत्र शिम्भुराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी कुरडाया पुलिस थाना मेडतासिटी को डीएसटी टीम द्वारा 18 जुलाई को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में पूछताछ की गई तो ग्राम कुरडाया में 05 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डकैती के ईरादे से वृद्धा के घर मे प्रवेश कर डकैती कर वृद्धा कि हत्या की घटना का पर्दाफाश किया।