कुचामन : गांव के गट्टे पर बैठे दो सगे बुजुर्ग भाइयों में हुआ झगड़ा, एक की मौत
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 27-May-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : पुलिसथाना चित्तावा की टीम ने हत्या के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचंद खारिया के निर्देशन में एवं उप अधीक्षक कुचामनसिटी अरविन्द विश्नोई के सुपरविजन में चित्तावा थानाधिकारी लीलाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हत्या के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चैन सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, उम्र 60 साल, जाति राजपूत, निवासी चित्तावा को दस्तयाब कर पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया।
-ये था पूरा मामला
गौरतबल है कि
दो दिन पूर्व 25 मई को प्रार्थी गणपतसिंह निवासी चित्तावा ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि प्रात: 9.30 बजे मेरे भाई चैनसिंह व राजेन्द्र सिंह नीम वाले गट्टे पर बैठे थे। बातों-बातों में दोनों में झगड़ा हो गया, तब चैनसिंह द्वारा राजेन्द्रसिंह के साथ मारपीट करने पर वह बेहोश हो गया। हम लोग राजेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष को राजकीय अस्पताल कुकनवाली लेकर गये, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण दर्ज के तुरंत बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपी चैनसिंह को चित्तावा से दस्तयाब कर बाद पूछताछ के गिरफ्तार किया गया।
-सगे भाई है चैनसिंह व राजेन्द्रसिंह
नागौर डेली को प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनसिंह व राजेन्द्रसिंह दोनों सगे भाई हैं। दोनों ने घटना के वक्त शराब का अत्याधिक सेवन कर रखा था। गांव के गट्टे पर बैठे-बैठे किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया तथा गुस्से में चैनसिंह ने राजेन्द्रसिंह का गला दबा दिया। दम घुटने में राजेन्द्रसिंह की मौत हो गई।