शहरिया बास निवासी महबूब अली खां को न्यायालय में रीडर प्रथम ग्रेड बनने पर किया इस्तकबाल
![]() |
अबू बकर बल्खी | Tue, 27-May-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। स्थानीय शहरिया बास निवासी महबूब अली खां को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय सुजानगढ़ में रीडर ग्रेड प्रथम के पद पर पदोन्नत होने पर कायमखानी समाज के लोगों ने साफा और माला पहनाकर खान का इस्तकबाल किया है।
इस अवसर पर पुसे खान रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक ने उनकी सेवाओं से युवा वर्ग को प्रेरणा लेकर न्यायिक क्षेत्र में अपना कैरिअर आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान मजीद खां , घीसू खां, मास्टर रफीक खां, इंसाफ खान, अब्दुल सत्तार खां, सोहेल खां, शाहिद खां , अबरार खां आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
.
.