विज्ञापन

कुचामन : एक साल पहले श्यामसुंदर मंत्री के घर हुई चोरी मामले में 4 शातिर चोर दबोचे

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 27-May-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : शहर के न्यू कॉलोनी निवासी व कुचामन शहर के जाने माने भामाशाह व समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री के निवास पर करीब एक वर्ष पूर्व हुई चोरी का कुचामन पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन, नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन के निर्देशन में एवं अरविन्द विश्नोई (आर.पी.एस.), उप अधीक्षक पुलिस कुचामनसिटी के सुपरविजन में सतपाल सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी कुचामनसिटी के नेतृत्व में कुचामन पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए चोरी (नकबजनी) के प्रकरण में 4 मुलजिमों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर चोरी किया गया माल बरामद करने में सफलता अर्जित की है। गौरतलब है कि गिरफ्तार हुए चोर आला दर्जे के हैं। पकड़ गए चोरों में मुन्ना के खिलाफ 28 प्रकरण, प्रवीण के खिलाफ 19 व आसिफ के खिलाफ 8 मामले जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, अलवर, चुरू व सीकर में दर्ज हैं। इस प्रकरण में चोरी का माल खरीदने वाला स्थानीय सुनार भी पुलिस की गिरफ्त में आया है। पकड़े गए आरोपी राज्य के सात जिलों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है। आरोपियों से 5500 ग्राम चांदी, चांदी के बर्तन एवं 100 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है।
 

ये था पूरा प्रकरण


12 मई 2024 को प्रार्थियां श्रीमति शोभा मंत्री ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया थाा कि वे परिवार सहित बाहर गये हुये थे। घर पर महावीर चौकीदार था, जो भी किसी कारणवश घटना वाले दिन घर पर नही था। 11 मई 2024 को मेरे देवर अशोक मंत्री ने फोन करके बताया कि घर के ताले टूटे हुए है, तब हमनें घर आकर चैक किया तो रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा हमारे घर में घुस कर, ताले तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन व नगदी आदि चुरा कर ले गये। चोर मेरे घर में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीवीआर मशीन भी उठा कर ले गये। 
 

इस प्रकार की कार्यवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के खुलासा हेतु विभिन्न पुलिस टीमें गठित कर आस-पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये गये तो वारदात में 4-5 व्यक्ति कार में सवार होकर वारदात करने के इनपूट सामने आये। अज्ञात चोरों की तलाश हेतु अलग अलग टीम बनाकर आरोपीगणों की तलाश करवायी गई। पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान सुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी गई तो यह बात सामने आई कि कस्बा व हल्का क्षेत्र में हो रही चोरियों में स्थानीय व्यक्तियों के शामिल हो सकते है।

21 मई 2025 पूर्व में चालान सुदा अपराधी मुलजिम मुन्ना निवासी ईमली मोहल्ला, सुरसुरा को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक व तकनीकी संसाधनों से गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी व वारदात में शामिल अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी आसिफ उर्फ आसू निवासी खारिया रोड कुचामनसिटी को डिटेन कर पूछताछ करने पर आरोपी आसिफ उर्फ आसू, निवासी खारिया रोड कुचामनसिटी को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी के घटना में सरीक होने पर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ प्रेमाराम, निवासी कोटड़ी थाना रूपनगढ जिला अजमेर के भी घटना में शामिल होने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ प्रेमाराम को 22 मार्च 2025 को सेन्ट्रल जैल अजमेर से प्रोडक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपीगणो को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर, घटना में प्रयुक्त की गई एक होण्डा सीटी कार आरजे 42 सीबी 0700 को भी जब्त किया गया। सभी आरोपियोां से सोना-चांदी का माल खरीदने वाले सुनार, भरत सोनी निवासी मसूदा रोड़, पुलिस थाना ब्यावर सिटी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीगणों से गहनता से अनुसंधान कर बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

 

  • Read More पर क्लिक कर सम्पूर्ण खबर पढ़े
विज्ञापन

-इस प्रकार देते थे वारदात को अंजाम


आरोपी दिन में सुने व बन्द मकानों की रैकी करते है एवं शाम के समय उन मकानों को फिर से चैक करके बन्द होने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर चोरी की वारदात करते है। माल अपने साथियों के साथ भेज देते है तथा स्वयं दिन में अपने धन्धे पर चले जाते है ताकि किसी को कोई शक नहीं हो। दिन के समय रैकी करते समय सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुंह पर गमछा लपेट लेते है एवं अपनी चाल भी बदल लेते है ताकि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर इनको कोई पहचान नहीं पाये। अगर घर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे होते है तो उनकी डीवीआर खोलकर साथ में ले जाकर सुनसान जगह फैंक देते है। वारदात के समय अपने मोबाईल फोन अपने घर पर छोड़ देते हैं ताकि घटना स्थल पर उनकी लॉकेशन का पता नहीं चल सके। घटना के बाद मुख्य रास्तों से नहीं जाकर अन्य रास्तों और टोल नाको को छोड़ते हुए अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं।
 

विज्ञापन

-ये चोर चढ़े पुलिस के हत्थे


1. आसिफ उर्फ आसू पुत्र मुमताज अली जाति कुरेशी मुसलमान, उम्र 32 साल, निवासी व्यापारियों का मोहल्ला, मदीना मस्जिद के पास, वार्ड नम्बर 22, कुचामनसिटी, हाल खारिया रोड़, कुचामनसिटी। 
2. मुन्ना पुत्र इमामुदीन, जाति स्याह मुसलमान, उम्र 34 साल, निवासी ईमली मोहल्ला, सुरसुरा, पुलिस थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर।
3. प्रवीण कुमार उर्फ प्रेमाराम पुत्र सम्पत सिंह उर्फ सम्पत लाल, जाति खटीक, उम्र 26 साल, निवासी कोटड़ी, पुलिस थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर।
4. भरत सोनी पुत्र श्याम सुन्दर, जाति सुनार, उम्र 30 साल, निवासी कनक विहार कॉलोनी, पूराना मसूदा रोड़, पुलिस थाना ब्यावरसिटी, जिला ब्यावर।
 

-ये सामान हुआ बरामद


घटना में प्रयुक्त वाहन होण्डा सिटी कार आरजे 42 सीबी 0700 व चोरी हुआ माल बरामद किया गया तथा आरोपियों से चोरी हुआ माल करीब 5500 ग्राम चांदी व चांदी के बर्तन व 100 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News