विज्ञापन

आकाशीय बिजली गिरने मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले

शौकत खान Sun, 04-May-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शहर में शनिवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान को भारी नुकसान पहुंचा। नागौर फाटक स्थित करणी कॉलोनी में दोपहर 3:30 बजे यह घटना हुई।  एडवोकेट तेज सिंह रुवां ने बताया कि आकाशीय बिजली उनके पड़ोसी के मकान पर गिरी। 

विज्ञापन

इससे जोरदार धमाका हुआ और मकान की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। बिजली का मीटर जल गया और मकान की पिछली दीवार में दरारें आ गईं। घटना में मकान के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर और पंखे शामिल हैं। पूरे मकान की वायरिंग भी जल गई। धमाके से मकान की ऊपरी दीवार टूट गई और कई जगह दरारें आ गईं। 

विज्ञापन

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य मकान के निचले हिस्से में मौजूद थे।आकाशीय बिजली मकान के ऊपरी हिस्से पर गिरी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मकान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना की सूचना स्थानीय पटवारी और प्रशासन को दे दी है। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। परिवार के सदस्य इस हादसे से सहमे हुए हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News