विज्ञापन

ग्राम पंचायत परिसीमन का ग्रामीणों ने किया विरोध, नालोट में बनाए रखने की उठी मांग

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 15-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : नावां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भींचरों का बास, विजयकलां और श्यामपुरा के ग्रामीणों ने हाल ही में जारी पंचायत पुनर्गठन प्रस्ताव के खिलाफ एक स्वर में आवाज़ उठाई है। जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में इन गांवों को वर्तमान ग्राम पंचायत नालोट से हटाकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत लाम्बा में शामिल करने की बात कही गई है। इस फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के राजस्व, सैनिक कल्याण एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के नाम एक मांगपत्र एसडीएम कार्यालय कुचामन के जरिए सौंपा । ग्रामीणों का कहना है कि नालोट पंचायत से इन गांवों का वर्षों पुराना सामाजिक, भौगोलिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है। नालोट ग्राम पंचायत तक आमजन की पहुंच आसान है, वहीं प्रस्तावित लाम्बा पंचायत की ओर जाने में अरावली की पर्वत श्रृंखला एक बड़ी भौगोलिक बाधा के रूप में सामने आती है।
विज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान पंचायत नालोट में शिक्षा, चिकित्सा व सहकारी सुविधाएं आमजन की सीधी पहुंच में हैं, लेकिन प्रस्तावित बदलाव से इन सेवाओं तक पहुंचना ग्रामीणों के लिए कठिन हो जाएगा। ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया कि नालोट पंचायत कार्यालय तक जाने के लिए कई संपर्क मार्ग हैं, जबकि लाम्बा पंचायत के लिए केवल एक लंबा और कठिन रास्ता है।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने मंत्री विजय सिंह चौधरी से निवेदन किया है कि आमजन की सुविधा, भावना व भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भींचरों का बास, विजयकलां और श्यामपुरा गांवों को वर्तमान ग्राम पंचायत नालोट में ही बनाए रखा जाए। ग्रामीणों का कहना है की उनका यह विरोध केवल एक पंचायत के सीमांकन का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह आमजन की सहूलियत, जुड़ाव और विकास से जुड़े गहरे सरोकार को दर्शाता है।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News