लाडनूं : गणगौर मेले को लेकर नगरपालिका में हुई बैठक
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 26-Mar-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : गणगौर मेला को लेकर नगरपालिका बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष रावत खां ने कहा कि गणगौर मेला नगर का प्राचीन और प्रमुख मेला है जो सदियों से चला आ रहा है।
मेला व्यवस्था में नगरपालिका की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, इस बार गणगौर मेला और अधिक भव्यता से आयोजित किया जायेगा। एसडीएम मिथलेश कुमार ने कहा कि यहां का गणगौर मेला दर्शनीय मेला है जिसमें प्रशासनिक स्तर पर सम्पूर्ण व्यवस्थायें चाक चौबंद रहेगी।
डीएसपी विक्की नागपाल ने कहा कि गणगौर का मेला शांतिपूर्वक होता आया है और इस बार भी मेला में समुचित पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। समिति अध्यक्ष राजकुमार चोरड़िया व मंत्री नरपतसिंह गौड़ ने कहा कि 31 मार्च सोमवार को छोटा मेला व 01 अप्रेल मंगलवार को बोलावणी पर बड़ा मेला होगा जिसमें राहुकुंआ के चारों तरफ से अस्थाई अतिक्रमणों को हटा कर सम्पूर्ण परिसर खाली करवा कर बलिया लगवाई जायेगी। मेला क्षेत्र से सभी हॉर्डिग्स व हॉर्डिग्स के पोल आदि हटाये जायेंगे। मेला स्थल व मेला स्थल जाने के मार्गां पर सम्पूर्ण साफ सफाई एवं लाईनिंग करवाई जायेगी।
मेला दिवस पर बसों, रोड़वेजों, जीपों आदि वाहनों का रूट डाईवर्ट करके मेला क्षेत्र के चारों तरफ बेरिकेटिंग करवाई जायेगी। आवारा पशुओं पर नियंत्रण हेतु सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। अस्थाई दुकानें नहीं लगानें दी जायेगी। राहूगेट से लेकर बस स्टेण्ड तक, राहूगेट के अंदर, पीपल गट्टा के पास, हनुमान मंदिर के पास, चन्द्र सागर स्मारक रोड़, सब्जीमण्डी आदि से अस्थाई अतिक्रमण व ठेलों को हटवाया जायेगा तथा सम्पूर्ण मेला की निगरानी ड्रोन से करवाई जायेगी।