विज्ञापन

मेड़तासिटी नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक व पूर्व अध्यक्ष रूस्तम अली प्रिंस सस्पेंड

नागौर डेली न्यूज डेस्क Fri, 30-Aug-2024

मेड़तासिटी(नागौर डेली न्यूज) : मेड़तासिटी नगरपालिका अध्यक्ष गौतम टाक व मेड़ता नगरपालिका क्षेत्र के ही वार्ड संख्या-23 के पार्षद व पूर्व चैयरमेन रूस्तम अली प्रिंस को सस्पेंड कर दिया गया है। अवैध रूप से पट्टे जारी करने की शिकायत पर शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने एक आदेश जारी कर दोनों को सस्पेंड किया है। 

विज्ञापन

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला द्वारा जारी आदेश में हवाला दिया गया है कि पालिका अध्यक्ष टाक और पार्षद प्रिंस को लेकर मेड़ता में अवैध तरीके से पट्टे जारी करने और पालिका की राजस्व को नुकसान पहुंचाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। इस पर स्वायत्त शासन विभाग की ओर से स्थानीय निकाय विभाग अजमेर के उपनिदेशक (क्षेत्रीय) की ओर से अलग-अलग प्राप्त हुई। 

विज्ञापन

इन दोनों शिकायतों को लेकर जांच करवाई गई। जांच में ये पाया गया है कि पालिका अध्यक्ष गौतम टाक और पार्षद प्रिंस की ओर से अनियमितताएं कर पद का दुरुपयोग करते हुए नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सहायक शासन विभाग में पालिका अध्यक्ष गौतम टाक और पार्षद प्रिंस को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (1) के तहत स्पष्टीकरण जारी किया गया है। 

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News