विज्ञापन

2 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 01-Feb-2025
डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 एक पारी में 2 फऱवरी को दोपहर 12 बजे से 3  बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।
2 फरवरी को आयोजित होने वाली आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला कलक्टर पुखराज सेन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। 
 
परीक्षा समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 25 परीक्षा केन्द्रों पर आर ए एस परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में 10327 अभ्यर्थी बैठेंगे। इस संबंध में समस्त केन्द्राधीक्षकों तथा पर्यवेक्षकों को परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए हैं। परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की नकल में शामिल होने / गतिविधियों में भाग लेने पर कार्यवाही की जायेगी । 
 
विज्ञापन
-एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर
 
 परीक्षा समन्वयक मीणा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 1घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रात: 11बजे सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अनुत्तरित प्रश्नो के लिए आंसर शीट में प्रदात्त 5वां गोला भरना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुतरित प्रश्नों के लिए आयोग द्वारा किए प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जाएगी जिस हेतु परीक्षार्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। नकली परीक्षार्थियों की रोकथाम के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की विडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षार्थियों को उनकी हेंडराइटिंग से एक पैरा लिखना होगा जिसका प्रयोजन नकली अभ्यर्थी की पहचान उनकी हेडराइटिंग से की जा सकेगी।
 
विज्ञापन
-जिला कलेक्ट्रेट में परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
 
अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष संख्या 01580-294494 है। नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2025 तक प्रात: 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 02 फरवरी को प्रात: 10 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News