सैयद चूड़ीगर समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट में मकराना टीम ने जीता मैच
मोहम्मद शहजाद | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। सैय्यद चूड़ीघर समाज कमेटी द्वारा युवा पीढ़ी के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के लोहारपुरा स्थित खेल मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें कुचामन और मकराना टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें मकराना की टीम ने विजेता हासिल की।
इस रोचक मुकाबले में मकराना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 91 रन बनाए वहीं कुचामन की टीम ने 10 ओवर खेलते हुए 9 विकेट पर 70 रन बनाए। सैयद चूड़ीगर समाज कमेटी के सदर मोहम्मद अकरम ने बताया कि टूर्नामेंट में मकराना की दो, कुचामन की दो व गच्छीपुरा तथा मेड़ता की एक एक टीम ने भाग लिया।
नायब सदर हबीबुर्रहमान ने बताया कि मकराना के समीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कमेटी सचिव आलम हुसैन, मो. आरीफ, हुसैन लीलगर कुचामन सहित कमेटी के मौजीज लोगों ने फायनल जीती मकराना टीम व उप विजेता कुचामन की टीम को पुरस्कृत कर अभिनंदन किया।