विज्ञापन

सीकेएस मकराना हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित कर 63 यूनिट रक्त किया संग्रहित

मोहम्मद शहजाद Tue, 17-Jun-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) राजस्थान के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश चांदवानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सीकेएस मकराना हॉस्पिटल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा भाव से ओतप्रोत शिविर में मकराना व जयपुर की टीमों के सहयोग से कुल 63 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जो भविष्य में ज़रूरतमंदों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा। 

विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. हाजी मक्की गैसावत ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि यह जीवन की सबसे अनमोल भेंट है। हमारा कर्तव्य है कि हम समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें और दूसरों की सेवा को अपना उद्देश्य बनाएं। इस विशेष दिन पर हॉस्पिटल की ओर से सभी प्रकार की जांच, सोनोग्राफी व ओपीडी सेवाओं पर 50 प्रतिशत विशेष छूट भी दी गई, जिससे बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ प्राप्त किया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम के सफल संचालन में हॉस्पिटल प्रबंधन की अहम भूमिका रही, जिसमें प्रमुख रूप से प्रबंधक आदिल खान, अमजद खान, फैसल अली सिसोदिया, सरफराज खत्री, जिशान सहित पूरी टीम की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। स्वस्थ मकराना समृद्ध मकराना के संकल्प के साथ यह आयोजन न केवल एक चिकित्सकीय सेवा रहा, बल्कि यह मानवता की सेवा का उदाहरण भी बना।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News