
सांगलिया धूणी में बरसी व समाधि पूजन के अवसर पर 11 व 12 फरवरी को होंगे विशाल धार्मिक कार्यक्रम
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 30-Jan-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : समीपस्थ अडक़सर ग्राम के पास स्थित सांगलिया (धोद-लोसल) में श्रीश्री 1008 लादूदास महाराज, श्रीश्री 1008 भगतदास महाराज, श्रीश्री 1008 बंशीदास महाराज की बरसी व समाधि पूजन पर 11 और 12 फऱवरी को विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्रीश्री 108 ओमदास महाराज के शिष्य गिरधारी महला व सुरेन्द्र कसवां हरिपुरा ने बताया कि सांगलिया धाम में


°11 फऱवरी को रात्रि में सत्संग और बुधवार 12 फऱवरी को समाधी पूजन व प्रसादी का आयोजन रखा गया है। साथ ही बताया कि संत लादूदासजी महाराज की 60वीं व श्री भगतदासजी महाराज की 21वी और बंशीदास महाराज की 8वीं बरसी पर यह विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा। इस शुभ अवसर पर देशभर से हजारों लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।

‡
Latest News





