विज्ञापन

शिक्षा नगरी कुचामनसिटी में बनेगा अम्बेडकर विकास समिति का भवन : विजय सिंह चौधरी

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 14-Apr-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर तिलक पब्लिक स्कूल रैगर समाज भवन से महेंद्र चौधरी पूर्व मुख्य उप सचेतक ने हरी झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ करते हुए अपनी सहभागिता निभाई। अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि शोभायात्रा रैगर समाज भवन तिलक पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर डीजे एवं विभिन्न बहुजन महापुरुषों की 9 झांकियों के साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से होते हुए बाबा साहब की प्रतिमा स्थल कनोई पार्क में पहुंची।

शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया तथा विभिन्न मार्गों पर सर्वसमाज के लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा के साथ शानदार स्वागत किया। भव्य शोभायात्रा के बाद समारोह स्थल पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन गया। समारोह के मुख्य अतिथि विजयसिंह चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमराज चावला अध्यक्ष अंबेडकर विकास समिति ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति आसिफ खान एवं सेवानिवृत्त सीबीईओ जगदीश राय रहे। 

 
 
विज्ञापन

समिति व कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमराज चावला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। मुख्य अतिथि विजयसिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन ने बाबा साहब द्वारा देश और बहुजन समाज के लिए किए गए योगदान के बारे में बताया। साथ ही अंबेडकर विकास समिति की ओर से विशिष्ट अतिथि जगदीश राय सेवानिवृत्त सीबीईओ ने समिति के लिए 10 बीघा जमीन की मांग की जिसकी मंत्री ने सहर्ष सहमति दी साथ ही बाबा साहब की पार्क में स्थित प्रतिमा पर भव्य छतरी का निर्माण विधायक कोष से करने की घोषणा थी। 

विज्ञापन
-ये प्रबुद्धजन रहे मौजूद
 
कार्यक्रम में देवीलाल ददरवाल सरपंच, सुरेश डाबरिया, रतनलाल ढेनवाल, गजेंद्र कंसोटिया, जसराज खुड़ीवाल, बाबूलाल कुमावत, खेमाराम सिसोदिया, रुपाराम भाटी, सम्पत देवी चावला, किरण कांसोटिया, मुन्नी देवी, राजेन्द्र कुमावत, गोविंद मंडावरिया, बजरंगलाल, दिनेश लाडना, राधेश्याम कांसोटिया, सूजाराम बनिया, रामनिवास जाटोलिया, मनोहर चावला, प्रदीप झाला, विक्रम जोया एवं कुचामन नगरपरिषद के समस्त पार्षद और सरपंच एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News