शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे मंत्री, आमजन ने बताई समस्याएं
![]() |
अबू बकर बल्खी | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क के पुत्र डॉ. भूपेश बुरड़क के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पीएचईडी विभाग मंत्री कन्हैयालाल, राज्य मंत्री मंजू बाघमार सहित कई राजनीति हस्तियां लाडनूं पहुंची। इस दौरान जगन्नाथ बुरड़क द्वारा अतिथियों का पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय मीडिया कर्मियों ने मंत्री खर्रा को लाडनूं नगर पालिका की प्रशासनिक अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया। उन्हें बताया गया कि बीते 6 महीनों से यहां कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) का पद रिक्त होने से विकास संबंधित कार्य अटके हुए हैं।
इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी (ईओ) की भी यहां स्थाई रूप से नियुक्ति नहीं होने से नगर पालिका के संचालन सहित अनेकों कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आश्वस्त किया कि लाडनूं नगर पालिका की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पद रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है।
इस दौरान जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल के समक्ष ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम में पुलिस सुधार समिति अध्यक्ष एचआर कुड़ी , पूर्व विधायक चेतन डूडी, डीएलबी डिप्टी डायरेक्टर विनोद पुरोहित, एडवोकेट जगदीश सिंह राठौड़, श्रीराम खीचड़, डॉ नानूराम चोयल, भगवानी राम बाजारी, गुलाब सिंह शेखावत, गोविंद सिंह कसुंबी, श्रीराम साख एवं बुरड़क परिवार के लोग मौजूद रहे।