विज्ञापन

शर्मा अध्यक्ष व सोनी सचिव चयनित, लियो क्लब कुचामन फोर्ट की कार्यकारिणी गठित

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 30-Jun-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)  : वर्ष 2025-26 के लिए लियो क्लब कुचामन फोर्ट की कार्यकारिणी का चयन क्लब के परामर्शदाता लॉयन राम काबरा एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के संरक्षक लॉयन पवन जैन के सानिध्य में आयोजित मीटिंग में सर्व सम्मति से हुआ। अध्यक्ष पद के लिए लियो कुणाल शर्मा, सचिव लियो तरुण सोनी, कोषाध्यक्ष लियो अविनाश कुमावत, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, सर्विस चेयरपर्सन के लिए लियो दीपक सोनी का चयन किया गया।

विज्ञापन

क्लब संरक्षक लॉयन पवन जैन एवं सचिव लॉयन रचित नंदवाना, लॉयन राजकुमार सोनी ने नई कार्यकारिणी का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान लॉयन राम काबरा ने कहा शुभकामनाएं देते हुए कहा नई कार्यकारिणी काफी ऊर्जावान है। पूर्ण विश्वास है कि यह टीम पीडि़त मानव सेवार्थ अधिक से अधिक कार्य आयोजित कर निश्चित रूप से सेवा के पथ पर नए आयाम स्थापित करेगी। लियो कुणाल शर्मा ने कहा लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के सेवा प्रकल्पों में लॉयन साथियों के साथ मिलकर कार्य करने का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा जिससे लियो को भी लॉयन्स के अनुभव का लाभ मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News