विज्ञापन

विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन, आंबेडकरवाद के लक्ष्यों को विस्तार से बताया

मोहम्मद शहजाद Sun, 15-Jun-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) निकटवर्ती ग्राम बुडसू में बहुजन समाज बूडसू के तत्वावधान में रविवार को गंगा माई मंदिर रैगरो के मोहल्ले में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का प्रारंभ भगवान बुद्ध, बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर एवं छत्रपति शाहूजी के चित्र पर पुष्प एवं माला द्वारा किया गया। 

विज्ञापन

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश कांसोटिया प्रदेश महासचिव समता सैनिक दल राजस्थान ने बताया कि जाति-पाति का बिजनाश करना है और आदर्श समाज, समता -स्वतंत्रता -बंधुत्व पर प्रस्थापित करना है। देश में सामाजिक लोकतंत्र की प्रस्थापना करना है, लेकिन सामाजिक लोकतंत्र देश में तब तक प्रस्थापित नहीं होता जब तक जाति का निर्मूलन नहीं होता। संवैधानिक अधिकार और संरक्षण होना चाहिए और जो अधिकार और संरक्षण हमें बाबा साहब ने दिए उसे इंप्लीमेंट करना है और जो चीज बाबा साहब स्टेट एंड माइनॉरिटीज में लाना चाहते थे उसको हमें संविधान में लाना होगा। 

विज्ञापन

उन्होंने अंबेडकरवाद के लक्ष्यों को विस्तार पूर्वक बताया। विचार गोष्ठी को सुरेश बामनिया चावण्डिया ने बताया कि हमारे देश में आर्थिक विषमता बड़े पैमाने पर है, उसकी जगह हमें सामाजिक समानता के साथ में लोकतंत्र को लाना होगा। गोविंद राम बौद्ध ने हमारे महापुरुष जैसे भगवान बुद्ध ,पेरियार रामास्वामी नायकर, संत कबीर, संत रविदास, सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहब अंबेडकर के बारे में विस्तार से बताया। 

विज्ञापन

विचार गोष्ठी में श्रवण आसोपिया, देवी लाल गुगलिया, विक्रम सुवासिया, संदीप गुसाईवाल, मनोज मौर्य, कैलाश बडारिया, सुरेश बोला, रामस्वरूप मौर्य, रामपाल बडारिया, महावीर सुवासिया, ललिता, इशिता, कार्तिक, ज्योंतसना, किशन लाल आसोपिया, बंसीलाल बडारिया, अमरचंद, भंवरलाल लूना पेंटर, राजू सुवासिया,जगदीश नायक भदलिया, लाल राम सुवासिया सहित कई गणमान्य नागरिक विचार गोष्ठी में उपस्थित थे।


विचार गोष्ठी में श्रवण आसोपिया, देवी लाल गुगलिया, विक्रम सुवासिया, संदीप गुसाईवाल, मनोज मौर्य, कैलाश बडारिया, सुरेश बोला, रामस्वरूप मौर्य, रामपाल बडारिया, महावीर सुवासिया, ललिता, इशिता, कार्तिक, ज्योंतसना, किशन लाल आसोपिया, बंसीलाल बडारिया, अमरचंद, भंवरलाल लूना पेंटर, राजू सुवासिया,जगदीश नायक भदलिया, लाल राम सुवासिया सहित कई गणमान्य नागरिक विचार गोष्ठी में उपस्थित थे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News