विज्ञापन

राज्यपाल बागडे ने की कुचामन के विकास कार्यों की सराहना, राज्य सरकार से अधिक सहयोग का दिया आश्वासन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sat, 01-Feb-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े शनिवार दोपहर को जयपुर से नागौर की यात्रा के दौरान कुचामन में रुके। कुचामन नगर परिषद में उनके अल्प प्रवास के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी तथा सभापति आसिफ खान ने गुलदस्ता भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। उनके मार्ग पर पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी। अल्पाहार के पश्चात राज्यपाल अपने मुख्य गंतव्य नागौर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, नगर परिषद के उप सभापति हेमराज चावला, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया सहित कई पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
 
राज्यपाल बागडे ने कुचामनसिटी के विकास कार्यों की सराहना की और क्षेत्र के लिए राज्य सरकार से अधिक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कुचामनसिटी की विकास योजनाओं पर ध्यान देगी और जो भी आवश्यक वित्तीय सहायता होगी, वह प्रदान की जाएगी। राज्यपाल ने कुचामनसिटी को जिला बनाने की प्रस्तावना को भी सकारात्मक रूप से लिया और इसके लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया।
 
विज्ञापन
कुचामनसिटी को जिला बनाने की आवश्यकता
 
नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तियां ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि कुचामनसिटी के पैराफैरी क्षेत्र से लगते हुए 13 गांव शामिल हैं और कुचामन शहर की जनसंख्या 1,25,000 से अधिक हो चुकी है। यह क्षेत्र अजमेर संभाग मुख्यालय से 101 किलोमीटर और डीडवाना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुचामन शहर में कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय भी संचालित हैं। इसके अलावा, ट्रोमा सेंटर और 150 बिस्तरों वाला राजकीय चिकित्सालय भी प्रस्तावित है। राज्यपाल के कुचामन आगमन के बाद नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में नगरपरिषद द्वारा कुचामनसिटी को जिला बनाने के संबंध में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। यह ज्ञापन प्रदेश के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने राज्यपाल को सौंपा, जिसमें कुचामन शहर को जिला मुख्यालय घोषित करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कुचामनसिटी जिले का सुंदरतम और तीव्र गति से विकासशील शहर है, जो जिले के केंद्रीय स्थान पर स्थित है। इसे जिला मुख्यालय बनाने से क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी, जो वर्तमान सरकार की सफलताओं में एक नया अध्या जोड़ेंगे।
विज्ञापन
-ये मांगे भी की
 
16वीं विधानसभा के तृतीय (बजट) सत्र में कुचामनसिटी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को सम्मिलित करवाने एवं विशेष अनुदान दिलवाने हेतु प्रस्ताव
 
1. आधारभूत सुविधाओं के लिए विशेष अनुदान: कुचामन शहर में आधारभूत सुविधाओं जैसे सडक़, नाली, नाले निर्माण और मरम्मत कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान मांगा गया। नगर परिषद कोष की कमी के कारण ये कार्य संभव नहीं हो पा रहे हैं।
2. सिटी पार्क का निर्माण: कुचामन शहर में एक बड़े सिटी पार्क के निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया। शहर में पार्कों की कमी है और एक बड़ा सिटी पार्क विकसित करना आवश्यक है।
3. टाउन हॉल निर्माण: कुचामन शहर में एक टाउन हॉल के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है, ताकि यहां आयोजित सरकारी बैठकों और समाजिक कार्यक्रमों के लिए एक समर्पित स्थान हो सके।
4. खारड़ा क्षेत्र का सौंदर्यकरण: नगर परिषद ने खारड़ा क्षेत्र में पानी के आस-पास चौपाटी विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
5. रिंग रोड निर्माण: शहर से बाहर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।
6. नंदीयाशाला निर्माण: आवारा गोवंशों को शहर से बाहर रखने के लिए नंदीयाशाला के निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया।
7. राजकीय स्टेडियम का पुनर्निर्माण: कुचामन के राजकीय स्टेडियम के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने और पुनरुद्धार के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
कुचामनसिटी के विकास की गति बहुत तेज है, बाहरी कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनियां विकसित हो रही हैं और नए विद्यालयों, महाविद्यालयों, डिफेंस एकेडमियों का भी निर्माण हो रहा है। इस प्रकार, कुचामन सिटी एक महत्वपूर्ण शहरी केंद्र बन चुका है और इसके जिला मुख्यालय बनने से आसपास के क्षेत्रों में भी प्रशासनिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News