विज्ञापन

राजस्व, उपनिवेशन व सैनिक कल्याण राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी का डेगाना दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह स्वागत

शौकत खान Tue, 04-Feb-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर डेगाना क्षेत्र में रहे। मंत्री का नेशनल हाईवे 458 पुलिया के पास क्षत्रिय सेवा समिति के युवा कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने डेगाना क्षेत्र के दौरे पर पहुंचने पर मंत्री का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर महेंद्रसिंह बामणा, जीसीआई डेगाना डायरेक्टर चेनाराम चौधरी, संजयसिंह भाटी, रवींद्र सिंह शेखावत, अजयसिंह राठौड़,भँवरसिंह रेंवत, विक्रम सिंह खींवसर, योगेंद्रसिंह मुण्डी ,लोकेंद्र सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी परंपरा से साफा पहंनाकर मालाएं पहंनाकर मंत्री का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को प्रदेश की और केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग हाईटेक होता जा रहा है। इसे चाहे अभी आधार कार्ड से रजिस्ट्री को जोड़ने की योजना हो चाहे राजस्व विभाग को ऑनलाइन करने की योजना हो। चाहे राजस्व कर्मचारियों अधिकारियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की बात हो। उन्होंने उनके कल्याण के लिए कार्य और योजनाओं को लेकर भी विस्तृत बात की। इस मौके पर उन्होंने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में बजट में जिलेभर के लिए विभिन्न योजनाओं और घोषणाओं पर अमल करेगी। तो उन्होंने विभिन्न समस्याओं मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी हमेशा पूरी तरह से काम करने की बात कही।

विज्ञापन

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News