विज्ञापन

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम आयोजित

जयसिंह चौहान Wed, 26-Mar-2025

-गुरुवार को दोपहर 12 बजे होगा गरीब एवं अन्त्योदय कार्यक्रम आयोजित

 

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन बुधवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में  किया गया। इस मौके पर जिले के किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। 

 
-मुख्यमंत्री ने वीसी से फिडोद निवासी कृषक रामकिशोर से किया संवाद
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर से फिडोद निवासी किसान रामकिशोर से संवाद किया। कृषक ने राज्य सरकार द्वारा पाइपलाइन योजना के अनुदान से मिले आर्थिक संबल के लिए मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभान्वित किसानों को चेक प्रदान किए गए।
विज्ञापन
-राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण
 
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन बीकानेर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने  30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया। साथ ही, पॉली हाउस, सौर पंप, कृषि उपकरण, प्याज भंडारण, मधुमक्खी पालन इत्यादि हेतु 12 योजनाएं, बैल से खेती प्रोत्साहित करने हेतु योजना, किसान सम्मान निधि की राशि में 1000 रुपए की वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी, पशुधन स्वास्थ्य हेतु नि: शुल्क औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 तथा मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा निर्देश भी जारी किए।
विज्ञापन
-गुरुवार को गरीब एवं अंत्योदय  सम्मेलन का होगा आयोजन
 
राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को टाउन हॉल में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
 
-रहे मौजूद
 
नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस,सीईओ रविन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार हरीश मेहरा, उपनिदेशक शंकरराम सियाक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News