रक्तवीर लॉयन सुरेश कुमार सोनी का 61वीं बार रक्तदान पर किया सम्मान
मोहम्मद शहजाद | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। जीडी फार्मा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय राजस्थान केमिस्ट मीट 2025 समारोह में केमिस्ट एसोसिएशन मकराना के सचिव एवं रक्तवीर लॉयन सुरेश कुमार सोनी का 61 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर भव्य सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल रहे, जिन्होंने कहा कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करने वाले लोग समाज की असली संपत्ति होते हैं।
सुरेश कुमार सोनी जैसे व्यक्तित्व, जिन्होंने 61 बार स्वेच्छा से रक्तदान कर अनेक जिंदगियां बचाई हैं, वे वास्तव में रक्तवीर कहलाने के हकदार हैं। इनका समर्पण, सेवा और मानवता के लिए किया गया योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जीडी फार्मा परिवार की ओर से उन्हें हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र खंडेलवाल, अशोक कालेर (सुजानगढ़), सुनील अग्रवाल (डीडवाना), पवन अग्रवाल (सीकर), मुकेश राठी (बाड़मेर), विमल कुमार शर्मा (मकराना) सहित अनेक कैमिस्ट उपस्थित रहे।
जीडी फार्मा के एमडी रमेश पुरोहित ने सभी को कंपनी के उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी और व्यवसाय से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए रक्तवीर सुरेश कुमार सोनी के सम्मान में तैयार किये गए पोष्टर का विमोचन मेहमानों के हाथों करवाया। समारोह के दौरान टीम के सदस्य कैलाश शर्मा, अविनाश राठौड़ और उदय गुर्जर सहित अन्य सदस्यों ने बोरावड़ निवासी लॉयन सुरेश कुमार सोनी को साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थितजनों ने उनके सेवाभाव की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।