विज्ञापन

मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29 जून को सीकर में

मोहम्मद शहजाद Tue, 17-Jun-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज) राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था द्वारा स्वर्णकार समाज का प्रदेश स्तरीय द्वितीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 29 जून को सीकर के सालासर रोड़ स्थित श्री गोविंदम, श्री गोपीनाथ गोशाला परिसर में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के सदस्य बोरावड़ निवासी शान्ति स्वरूप सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन में समाज के उन 300 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, 

विज्ञापन

जिन्होंने सत्र 2024 25 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को 29 जून को प्रात: 11 बजे तक समारोह स्थल पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, साथ ही उन्हें अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और 2025 की अंकतालिका की स्वप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करनी होगी। 

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि यह विशेष सम्मान केवल विद्यार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा, उनके अभिभावक या किसी अन्य प्रतिनिधि को नहीं। हालांकि, प्रत्येक विद्यार्थी एक अभिभावक को साथ ला सकता है, जिसकी उपस्थिति वांछनीय है। सहदेव ने बताया कि जो विद्यार्थी लंबी दूरी के कारण 29 जून को समय पर नहीं पहुंच सकते, वे 28 जून की रात्रि तक समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं। 

विज्ञापन

ऐसे विद्यार्थियों और उनके एक अभिभावक के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी समारोह स्थल पर उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए चेतन प्रकाश सणकत से मोबाइल नंबर 9828814077 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। शान्ति स्वरूप सोनी ने बताया कि इस अवसर पर उन कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी जो झालावाड़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।


ऐसे विद्यार्थियों और उनके एक अभिभावक के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी समारोह स्थल पर उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए चेतन प्रकाश सणकत से मोबाइल नंबर 9828814077 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। शान्ति स्वरूप सोनी ने बताया कि इस अवसर पर उन कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाएगी जो झालावाड़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News