
मारवाड़ पीजी महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय रैनबो कला प्रदर्शनी का हुआ समापन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sat, 01-Feb-2025 |
---|
कला प्रदर्शनी के समापन समारोह में महाविद्यालय के निदेशक सुल्तान सिंह थालौड़, अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार बिजारणियां तथा प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुमावत ने प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


कला प्रदर्शनी के प्रभारी मुकेश कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय के आर्टिस्ट नरेंद्र कुमार, मीनू कुमावत, भारती कुमावत, कोमल, हेमंत चौहान, अजय, राजूराम कुमावत तथा रेखा साही की कलाकृतिया जिनमें वर्तमान दौर में महिलाओं, युवाओं तथा सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापों के अत्यंत भावपूर्ण व सौंदर्यात्मक अंकन के साथ मॉर्डन आर्ट से जुड़ी कलाकृतियां कला प्रदर्शनी में दर्शंकों के आकर्षण का केंद्र रही।

प्रदर्शनी के समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुए निदेशक सुल्तान सिंह थालौड़ ने बताया कि महाविद्यालय हमेशा कला मंच पर इस तरह की प्रदर्शनियां आयोजित करवाता है, जिससे कलाकारों को एक बेहतर मंच मिलता है। प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुमावत ने तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य विद्यालय तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी व स्वतंत्र कलाकारों का आभार जताते हुए महाविद्यालय की आर्ट गैलरी की खूबियों तथा चित्रांकन शैली से दर्शकों को अवगत कराया । मंच संचालन व्याख्यता राजेश गुर्जर ने किया। समापन समारोह में डॉ. रविंद्र सिंह यादव, ईश्वरराम बुगालिया, दानाराम भींचर, सुखाराम चौधरी, सुरेश कुमार मिश्रा, नितेश कुमार शर्मा, बलवीर लोछब, ललिता गुर्जर, भावना सैनी, जिज्ञासा जैन, छोटूराम, वीरेंद्र चौधरी, हेमराज, निकिता, शिवानी तथा शंकरलाल उपस्थित रहे।
Latest News





