भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा ने की जनसुनवाई
![]() |
जयसिंह चौहान | Mon, 14-Apr-2025 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा सोमवार को नागौर दौरे पर रही इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई कर संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों से भेंट कर संवाद किया। इस मौके पर विभिन्न गांव- ढाणियों से आए सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और तत्पश्चात उनके शीघ्र निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत एवं स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस मौके पर गर्मी के मौसम के मद्देनजर बिजली- पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर आगामी दिनों में होने वाली नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पानी का पर्याप्त स्टोरेज करने के लिए भी कहा गया ताकि भीषण गर्मी के दिनों में लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़े।
इसी तरह गर्मी के दिनों में मनरेगा कार्यों में लगे श्रमिकों के लिए पानी-छाया सहित उचित प्रबन्ध करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व नागौर एवं मूंडवा कस्बे में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में सहभागिता कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा परिवार के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।