विज्ञापन

भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

जयसिंह चौहान Mon, 14-Apr-2025

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : शहर सहित जिलेभर में  डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई|  नगर परिषद् नागौर में स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी, प्रदेष उपाध्यक्षा डॉ ज्योति मिर्धा, प्रदेष मंत्री व कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजित माण्डण, जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, खीवंसर विधायक रैवंतराम डांगा, सभापति मीतू बोथरा, नगर शहर मण्डल अध्यक्ष नन्दकिषोर जंागिड कार्यक्रम के जिला संयोजक रमेष अपूर्वा, सहसंयोजक भीकाराम मेघवाल, पदम सारस्वत, के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर मिठाई वितरित की तत्पष्चात् भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ द्वारा बाबा साहब के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एंवम् संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

विज्ञापन

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया ने बताया कि कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को 1952 के चुनाव में पराजित कर अपमानित किया, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर.चौधरी ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बाबा साहब की स्मृति में पंच तीर्थ (महु जन्म स्थान, षिक्षा का स्थान लन्दन, दीक्षा का स्थान नागपुर, स्वर्गवास स्थान दिल्ली, चत्य स्थान मुम्बई) में बनाये गये, भाजपा की सरकार बाबा साहब के दिल्ली स्थित आवास को राष्ट्रीय स्मारक के रूप मंे घोषित किया, भाजपा की समर्थित सरकार ने ही बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेष मंत्री अजित माण्डण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा व लोकसभा में बाबा साहब की तस्वीर लगाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला ने कहा कि नेहरू जी द्वारा कष्मीर मंे धारा 370 लगाने का बाबा साहब ने प्रबलता के साथ विरोध किया। धारा 370 लगने के पष्चात् कष्मीर मंे दलीतो को मतदान करने का अधिकार नही था व ना ही कोई सरकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा था। जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 हटाकर बाबा साहब की विचारो का सम्मान किया। 

विज्ञापन

संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र पहाडिया, अर्जुनराम मेहरिया, ओबीसी मोर्चा कुन्जी सांखला, पूर्व सभापित बिरदीचंद सांखला, सरपंच जगदीष बिडीयासर, मूण्डवा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष घनष्याम सदावत, पार्षद नवरतन बोथरा, नरेन्द्र सियोता, माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवडा, राजाराम चौधरी, पुष्पा बागडिया, कालुराम बोराणा, सुनिल बिष्नोई, महिपाल ईनाणीया, हुक्मीचंद टाक, किषोर गहलोत,घीसुलाल भाटी, प्रमिल नाहटा, गणपत बरडवा, बजरंगलाल शर्मा, किषोर पारख, मुकेष वैष्णव, दीपक सोनी, राकेष सेन, पुखराज बलाया, नरेन्द्र देवडा, ओमप्रकाष ईनाणीया, प्रमोद सोनी, कपिल तोलावत, जहांगीर खान, नवरतन सेन, मुरलीधन सोनी, मीकू राव, प्रमोद बाकलिवाल, सुरज नागौरा, अनिल गुजराती, रजत सेन, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News