विज्ञापन

भगवान देवनारायण के 1113 वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर आयोजित हुई भजन संध्या

मोहम्मद शहजाद Tue, 04-Feb-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज)। शहर के माताभर रोड़ पर स्थित देवनारायण मंदिर में देवनारायण जयंती के उपलक्ष पर मंदिर परिसर को भव्य लाइट व फूलों के द्वारा सजाया गया तथा इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें भगवान देवनारायण के मंदिर से ज्योत के साथ पदयात्रा रवाना होते हुए गुर्जर कॉलोनी, शहीद हरी भाकर बाईपास से होते हुए मेवलियाबड़ से होते हुए निज मंदिर तक पहुंची। 

विज्ञापन

जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद थे। पदयात्रा का शहर के मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत हुआ। इसी दौरान शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कलाकार कैलाश राव नावां ने भजन संध्या की शुरुआत मैं थाने से सिमरू गजानंद देवा गणपति वंदना के साथ किया इसके बाद गुरु वंदना तथा देवनारायण जी के भजनों के साथ देवनारायण की जीवन महिमा का बखान किया। तत्पश्चात स्वागत समारोह के तहत मंदिर के मुख्य पुजारी पूसाराम जी गुर्जर का स्वागत किया गया तथा आए हुए सभी भक्तजनों का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। 

विज्ञापन

मंदिर परिसर को भव्य चित्रकारी के द्वारा भी सजाया गया जिसमें बगड़ावतों के जीवन से भगवान देवनारायण के जीवन शैली से संबंधित थे जो की एक कला के आकर्षण केंद्र रहे। इस मौके पर आयोजन में पूसाराम गुर्जर (मंदिर पुजारी),  पूरणमल कोली, कानाराम गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कन्हैयालाल भड़ाना बाबूलाल जी बालेसर, कोलू राम जी संत, पांचू राम जी संत, कैलाश राव नावां भजन गायक कलाकार एवं कीबोर्ड वादक, पिंटू गांगवां ढोलक वादक, ज्ञानचंद कसाना, नारायण राम भड़ाना, माला राम भड़ाना सहित नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भजन संध्या की समाप्ति आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।


( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News