प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में स्वर्णकार समाज की 260 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मोहम्मद शहजाद | Mon, 30-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था की ओर से प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सीकर स्थित गोविंदम रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह में राज्यभर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की 260 प्रतिभाओं का शॉल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, नकद पारीतोषिक एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोरावड़ के पत्रकार विनय सोनी को सामाजिक चेतना के क्षेत्र में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अंवेषण ब्यूरो के पूर्व डीजी भगवानलाल सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस व सीकर के पूर्व कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी सहित समाज के कई प्रबुद्धजन मंचासीन रहे। समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री दूलीचंद मोषूण, प्रदेश महामंत्री बजरंगलाल झींगा, कोषाध्यक्ष राजकुमार कुल्थिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सज्जन कुमार लावट, अजमेर संभाग प्रभारी घनश्याम सोलीवाल, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण मैढ़, कालूराम रोडा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र बबेरवाल, अजमेर से संतोष सोनी, एडवोकेट दीपक कड़ेल, रामचन्द्र रोडा, बीरमदेव कड़ेल, रामगोपाल रोडा, सत्यनारायण सोलीवाल, एडवोकेट अनिल कुमार रोडा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डीडवाना-कुचामन जिले से जिला महामंत्री शांतिस्वरूप सहदेव ने मंच से 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर समाज को गौरवान्वित किया। पूर्व डीजीपी भगवानलाल सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रतिस्पर्धा की यह दौड़ मंजिल नहीं, बल्कि उसकी पहली सीढ़ी है। एकाग्रता और निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। राष्ट्रीय महामंत्री दूलीचंद मोषूण ने महाराजा अजमीढ़ ट्रस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को सहायता का आश्वासन देते हुए सामाजिक बुराइयों से दूरी की सीख दी। प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा और दशा दोनों बदली जा सकती है।
संस्था हर जरूरतमंद छात्र के साथ खड़ी है। महामंत्री बजरंगलाल झींगा ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभाओं और समाजबंधुओं का आभार जताया। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें प्रोत्साहित करना, शिक्षा व संस्कार के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में एकता व आत्मबल को मजबूत करना रहा।
संस्था हर जरूरतमंद छात्र के साथ खड़ी है। महामंत्री बजरंगलाल झींगा ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभाओं और समाजबंधुओं का आभार जताया। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें प्रोत्साहित करना, शिक्षा व संस्कार के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में एकता व आत्मबल को मजबूत करना रहा।