कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : जीव दया सेवा समिति कुचामन द्वारा रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर जीवों की सेवा की गई। समिति के पदाधिकारियों ने बूडसू रोड पर पौधों की देखरेख की तथा दल्ला बालाजी मंदिर के बाहर परिसर में गौ माता को हरा चारा खिलाया गया। मंदिर परिसर में बर्ड फीडर एवं बेजुबान पक्षियों के लिये पानी के परिंडे लगाए गए तथा चींटियों को भोजन (किडिनाल) कराया गया।
अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि हम सभी को इस भयंकर गर्मी में पशु-पक्षियों एवं छोटे जीवों के लिये दाना, पानी एवं चारे की व्यवस्था करनी चाहिये, ऐसे शुभ कार्यो से सकारात्मकता के साथ साथ पुण्य भी मिलता है एवं प्रकृति का सन्तुलन भी बना रहता है। समिति सचिव प्रदीप काला ने बताया कि ये सभी कार्य समिति द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव प्रदीप काला, अशोक दीपचंद काला,गोपाल झंवर, राजेश अग्रवाल, प्रदीप गंगवाल, अक्षय दवे, मनोहर पारीक, अशोक कोठारी, ओम कोठारी, पीयूष बंसल, आशीष झांझरी ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। सचिव प्रदीप काला ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।