निकाह एक इबादत है इसको इबादत के हिसाब से करें रस्मो रिवाज की तरह नहीं : मुफ़्ती शेर मोहम्मद
| अली शेर खान | Sun, 02-Nov-2025 |
|---|
शेरानी आबाद(नागौर डेली न्यूज) : शेरानी आबाद कस्बे की गोसिया मस्जिद में एक कार्यक्रम के दौरान समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों, रस्मो और बुराई को लेकर बयान हुए जिसमें खूसूशी ख़िताब शेर राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी का हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि फिजूल खर्ची बुरी रसम और कुरीतियों को छोड़कर अपने बच्चों को शिक्षित करें मुस्लिम कौम शिक्षा से ही तरक्की कर सकती है.
शिक्षा से ही समाज में बेदारी आएगी शिक्षित समाज को दुनिया सलाम करती है हमने जब से हुजूर की शिक्षाओं को अपनाना छोड़ दिया है तब से हमारी कौम परेशानी में पड़ी हुई है हमें अपने पैगंबर की बताई शिक्षाओं पर अमल करते हुए हर कार्य करना चाहिए निकाह एक इबादत है इसको इबादत के हिसाब से करें ना की रस्मो रिवाज की तरह, इस दौरान उन्होंने मौजूदा शादियों में चलने वाली खुराफात और फिजूल कामों को छोड़कर सुन्नत के हिसाब से निकाह करने का आह्वान किया और उपस्थित लोगों को सादगी से शादी करने की मुबारकबाद दी।
मौलाना मोहम्मद हनीफ खान ने बताया कि मस्जिद में निकाह करना सुन्नत तरीका है और इसमें कई चीजों से बचा जा सकता है गैर शरई बाते मस्जिद में निकाह होती है तो खुद ब खुद खत्म हो जाती हैं मस्जिद में निकाह करने का फायदा यह होता है कि यहां पर कोई गैर शरई काम नहीं होता है जैसे वीडियो ग्राफ़ी,फोटोग्राफी, पटाखे आदि,इस दौरान डीडवाना विधायक यूनुस खान ने भी उपस्थित लोगों को मुबारकबाद दी और शेरानी कौम में फिजूल खर्ची खत्म करने की कोशिशें को सराहा, पीर सैयद अशरफ कलीम शरीफ में इस दौरान खूसूशी दुआ फरमाई और निकाह की मजलिस में भाग लिया।
इस दौरान हाफिज मोहम्मद अल्लाह बख्श बासनी ने खुतबा पढ़ा। इस दौरान हाफिज मोहम्मद फरहान अशरफी,आदिल रज़ा,खान, मोहम्मद हुसैन,डॉक्टर मोहम्मद कैफ, मौलाना प्यार मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, खलील अहमद, हाजी अयूब खान,हाजी अब्दुल गनी, सरपंच शेर मोहम्मद शेरानी, मौलाना दीन मोहम्मद,हाफीज मोहम्मद इस्माइल, हाजी फैयाज खान,अब्दुल अजीज खान सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।