
नागौर जिले में केंद्र से स्वीकृत सडक़ो व पुलियों के निर्माण में कौताही की जांच का मुद्दा उठा संसद में
![]() |
जयसिंह चौहान | Mon, 03-Feb-2025 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : सोमवार को लोक सभा में नियम 377 के तहत नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी का नागौर में भारत सरकार द्वारा पुराने एनएच 89 पर किमी 166 से 172.2 तक स्वीकृत फॉर लेन सडक़ व नागौर में ही विजय वल्लभ चौराहे से मानासर ब्रीज तक फॉर लेन सडक़ मय डिवाइडर के कार्य में बरती गई अनियमितता व लापरवाही तथा नागौर शहर में मानासर रेलवे क्रोसिंग सी 64 पर बने आरओबी की मूल डिजाइन के साथ छेड़छाड़ व रखी गई खामियां व बीकानेर रेलवे क्रोसिंग सी61 पर बने आरओबी के निर्माण में बरती गई अनियमितता तथा सीआरआईएफ के तहत स्टेट हाइवे 39 पर नागौर जिले में मेड़ता सिटी से मुंडवा तक बनी 61.20 किमी सडक़,जोरावरपुरा से मुंदीयाड़ तक एमडीआर 37 बी पर बनी 16 किमी सडक़ व

नागौर से बासनी- भेड़-बैराथल-पांचला सिद्धा मार्ग पर बनी 32 किमी सडक़ के सुदृढीकरण व चौड़ाईकरण के कार्यो में बरती गई अनियमितताएँ,रखी गई तकीनीकी खामियां के साथ उक्त सभी कार्यों में हुए करोड़ों रूपये के राजकोष दुरूपयोग से जुड़े मामलों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए इन सभी कार्यों की विशेष केन्द्रीय टीमें भेजकर जाँच करवाने व ठेकेदारों तथा जिम्मेदार अभियंताओ के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की,सांसद ने कहा कि केंद्र के कार्यो में कौताही बरतने वालों में एक कड़ा संदेश सन्देश जाये और राजकोष के दुरूपयोग करने वाले जिम्मेदारो पर कार्यवाही हो इसके लिए यह मुद्दा उठाया है,सांसद ने मानासर स्थित आरओबी की मूल डिजाइन से छेड़छाड़ की बात भी कही 7

Latest News





