डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शनिवार को डेगाना मे स्थित सभी हनुमान मंदिरों मे भजन कीर्तन, अभिषेक, सुन्दरकांड पाठ ओर शोभा यात्राएं निकाली तथा बाल हनुमान मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव पर मैले का आयेाजन किया जिसमे सेंकडों महिलाओं ,बच्चों ने भाग लेकर मैले मे चाट पकौडी ओर झूलों का आनंद लिया तथा बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया। शहर में बालिका स्कूल के पीछे पीपली वाले बालाजी के मंदिर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिर मे पूजा अर्चना करने के बाद महा आरति ओर प्रसाद वितरण के प्श्चात शहर मे रथ मे बाबा की मूर्ति सजाकर नगर भ्रमण कराया जिसका सभी नागरिकों ने दर्शन लाभ उठाया। इसी प्रकार शहर के सदर बाजार के वेंकेटेश सत्यनारायण मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शिव प्रसाद पारीक ने बताया की इस अवसर पर महिलाओं ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हनुमान चालीसा पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद हैडा, जगदीश हैडा, प्रकाश कूकंणा, विजेन्द्र कस्वा, राजू सारण, दुर्गाराम प्रजापत, रामेश्वारलाल शर्मा, गिरधारी मुण्डेल, दीपक सोनी,महेश दाधिच, रामेश्वर दर्जी, पंडित उमाशंकर, बैधनाथ करवा, गोपाल करवा, रणछोड़ सारडा, सर्वेश्वर मानधना, अर्चना भूतड़ा,संगीता सोमानी,अंकिता मालू सहित लोगो ने भाग लिया। इसी प्रकार से कितलसर मे खटोड परिवार की ओर से बालाजी मंदिर मे सवामणी का आयेाजन किया
विज्ञापन
जिसमें रतनलाल खटोड, रामअवतार खटोड, पूर्व सरपंच जवानाराम जाजुन्दा, गिरधारी लाल सोनी, रामचंद्र जाजुन्दा, पूर्व सरपंच मोतीराम मुरावतिया, कालुराम मुण्डेल, बिरदीचंद तोषनीवाल, औम प्रकाश टेलर, मांगीलाल तोषनीवाल सहित कितलसर के ग्रामीणों ने भाग लिया। इसी तरह से ग्राम खेरवा मे भी हनुमानजी के नव निर्मित मंदिर का उद्वघाटन कर महा प्रसादी आयेाजित की गई। जिसमे पाडिया परिवार के ग्रामीण ओर ब्राहमण समाज के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन