दावते इस्लामी की ओर से नि:शुल्क शरबत और ठंडे पेयजल की शबील लगाई
मोहम्मद शहजाद | Tue, 17-Jun-2025 |
---|
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर दावते इस्लामी इण्डिया के शोबा गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर तपती धूप और गर्मी से बचाव को देखते हुए आमजन और राहगीरों के लिए ठंडे शरबत और ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई।
आपको बता दे कि करीब एक माह से निशुल्क पेयजल की स्टाल लगाई हुई थी जिसमें नित्य रोज ठंडे पेयजल की व्यवस्था के साथ राहगीरों और वाहन चालकों तक ठंडा पानी पहुंचाया जाता रहा है।
इस दौरान मौलाना शोहेब मदनी, मौलाना हुसैन मदनी, मौलाना अब्दुल गनी, नौशाद अली, सद्दाम हुसैन चनाफरोश, मोहम्मद आमीन अत्तारी, आकिब, मोहम्मद आरिफ, फैजान, शाबीर, अब्दुल रहमान चना फ़रोश, रियाज सहित अन्य ने योगदान दिया।